थानेसर हल्का के विकास कार्यों पर प्रदेश सरकार की तरफ से खर्च किया जा चुका है लगभग 3500 करोड़ का बजट:सुधा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार की तरफ से थानेसर हल्का का चहुंमुखी विकास करने के लिए अब तक लगभग 3500 करोड़ रुपए का बजट छोटी और बडी परियोजनाओं पर खर्च किया है। इसमें एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का प्रोजेक्ट भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 225 करोड़ रुपए राशि का खर्च आएगा और इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2023 में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसका आश्वासन एचआरआईडीसी के अधिकारियों ने दिया है। विधायक सुभाष सुधा शनिवार को सेक्टर 7 आवास कार्यालय पर खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने सुबह से लेकर दोपहर तक आवास कार्यालय पर लगाए गए खुले दरबार में सैकड़ों लोगों की पीने के पानी,बिजली, पानी की निकासी, सीवरेज व्यवस्था, पुलिस प्रशासन, समाज एवं कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, पंचायत विभाग सहित विभिन्न विभागों की समस्याओं को सुना और विधायक ने दूरभाष पर ही अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान लोगों ने वार्डों और सेक्टरों में लगातार किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर विधायक सुभाष सुधा का आभार भी व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी आला अधिकारी 11 बजे से लेकर 1 बजे तक रोजाना मुख्यालय पर बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान भी करेंगे। इस समय अवधि के दौरान अगर कोई भी अधिकारी सरकार की बिना अनुमति के कार्यालय से गैर हाजिर मिला या फिर लोगों की समस्याओं को नहीं सुना तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का साफ और स्पष्ट विजन है कि सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी लोगों के सेवक बनकर काम करेंगे। इस सरकार ने हमेशा सेवा भाव से कार्य किया और आगे भी इसी सेवा भाव से काम किया जाएगा।