प्रतिभा निखारने के लिए करवाए जाएंगे अलग-अलग मुकाबलें : धमीजा
एजुकेशन सब कमेटी ने स्कूल कॉलेजों के प्रिंसीपल की ली बैठक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के अधीन आए शिक्षण संस्थानों का अब कायाकल्प होगा। स्कूल कॉलेजों को न सिर्फ अपग्रेड किया जाएगा, बल्कि विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को भी उबारा जाएगा। इस बाबत कवायद शुरु करते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की एजुकेशन सब कमेटी ने कमर कस ली है। कमेटी की को-आर्डिनेटर एचएसजीएमसी कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर ने स्कूल-कॉलेजों के प्रिंसीपल की एक महत्वपूर्ण बैठक भी ली। एचएसजीएमसी के हैड ऑफिस श्री गुरु रामदास सरां में इस मीटिंग में महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा, एजुकेशन सब कमेटी मैंबर सुदर्शन सिंह सहगल, हरप्रीत सिंह जंगी व गुरदीप सिंह, स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना तथा सचिव सरबजीत सिंह ने शिरकत की। सबसे पहले महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा, बीबी रविंदर कौर अजराना, हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के सीएफओ एनपी सिंह, सीईओ डीपी सिंह, सचिव सरबजीत सिंह ने प्रिंसीपल की समस्याएं सुनी और फिर उनके समाधान के लिए विचार विमर्श भी किया।
बीबी रविंदर कौर अजराना ने कहा कि एचएसजीएमसी प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह पिछले काफी समय से स्कूल प्रबंधन में है और उनके अनुभव का पूरा फायदा हरियाणा कमेटी के शिक्षण संस्थानों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा कमेटी अपने स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा स्तर उठाने के साथ-साथ अब अन्य गतिविधियों पर भी जोर देगी। धार्मिक मुकाबलें करवाने के अलावा संस्थानों में खालसा खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। यही नहीं, शिक्षा संस्थानों को अपग्रेड भी किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को हर सुविधा दी जा सकें। विद्यार्थियों के लिए बढिय़ा ट्रांसपोर्ट मुहैया करवाने का भी निर्णय भी कमेटी द्वारा लिया गया है। बीबी अजराना के मुताबिक स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक प्रचार भी किया जाएगा, तांकि विद्यार्थियों को गौरवमयी सिख इतिहास की जानकारी देने के अलावा उन्हें गुरबाणी से जोड़ा जा सकें। इतना ही नहीं, शिक्षण संस्थानों में सिख मार्शल आर्ट (गतका) को प्रमोट किया जाएगा।
विद्यार्थियों के लिए गतका सिखलाई कैंप लगा कर उन्हें सिख मार्शल आर्ट की ट्रैनिंग दी जाएगी और बाद में मुकाबलें भी करवाए जाएंगे। बीबी रविंदर कौर ने बताया कि विद्यार्थियों के धार्मिक मुकाबलें और खेल प्रतियोगिताएं, शिक्षा सेमिनार भी करवाए जाएंगें। इस दौरान श्री हरकृष्ण खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब के प्रिंसीपल डा. सुखदेव सिंह, माता गुजर कौर गल्र्ज कॉलेज निसिंग की प्रिंसीपल डा.सतवंत कौर, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब खालसा पबिलक स्कूल कैथल की प्रिंंसीपल अमरजीत कौर, संत मोहनजीत मतवाला पबिलक स्कूल तिलोकेवाला की प्रिंसीपल रिंपलजीत कौर, दशमेश सीनियर सैकेंडरी स्कूल कपालमोचन बिलासपुर की प्रिंसीपल नरेंद्र कौर, तजिंदर सिंह मक्कड, नरेंद्र सिंह गिल, दिलबाग सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
बॉकस
मातृभाषा के साथ अंतर्राष्ट्रीय भाषा पर दिया जाएगा जोर
—————————–
हरियाणा कमेटी मातृभाषा पंजाबी का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी पर जोर देगी। महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने बताया कि एचएसजीएमसी द्वारा न केवल पंजाबी भाषा के प्रचार प्रसार किया जाएगा, बल्कि विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। पंजाबी साहित्य की भी जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी।