न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में इस समय हर्ष और खुशी का माहौल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम के बाद से ही स्कूल में खुशी की लहर है। स्कूल से विज्ञान संकाय के विद्यार्थी रमन बाजवा ने 97.4þ अंक प्राप्त करते हुए कुरुक्षेत्र जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थी के अभिभावक और स्कूल में हर्ष और खुशी का माहौल है।गांव धुराला, डेरा राहियां वाला से अध्यापक पिता बलदेव राज के पुत्र डिस्टिक टॉपर रमन बाजवा इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
प्रधानाचार्या डॉ. सुमिता ठाकुर ने बताया कि रमन बाजवा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र का होनहार विद्यार्थी रहा है। रमन स्कूल का एक नियमित छात्र रहा है। वह स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सहपाठ्येतर गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा और उच्च स्थान प्राप्त करता रहा है। प्रधानाचार्या ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया की रमन सत्र 2022-23 में स्कूल में हेड बॉय के पद पर बना रहा और उसने एक अच्छे लीडर के रूप में स्कूल के सभी विद्यार्थियों को लीड किया। रमन से बातचीत की गई तो रमन ने बताया कि उसका सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनने का है। रमन अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के अध्यापकों को देता है, जिन्होंने हमेशा ही उसका उत्साहवर्धन किया और उसकी शिक्षा से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर करने में हमेशा ही सहायता की।