न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर नंबर 1 (सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) का डिपो सम्मेलन आज यहां पुर्व डिपो प्रधान रवि यादव की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में विशेष रूप से सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान धर्मराज,सिंचाई विभाग से पवन कुमार यादव, हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य कार्यालय सचिव जयकुंवार दहिया, राज्य आडिटर सुबेसिंह धनाणा, राज्य सचिव सहजाद खान व झज्जर डिपो के प्रधान विजय माजरा विषेश रूप से उपस्थित हुए।*
सम्मेलन में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर नंबर 1 (सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) के 17 वै त्रिवार्षिक सांगठनिक चुनाव में रेवाड़ी डिपो में परवीन यादव को प्रधान, रविन्द्र कुमार को सचिव, विकास यादव को उपप्रधान, नवीन कुमार कोषाध्यक्ष, अभीजित यादव सह सचिव, रणबीर कुंडू को ओडिटर को सर्व सम्मति चुनीं गई। नई चुनें हुए पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यालय सचिव जयकुंवार दहिया ने शपथ दिलवाई। इस मौके पर नव निर्वाचित प्रधान परवीन यादव ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 28 मई को जींद में हो रही राज्य स्तरीय रैली में रोडवेज कर्मचारियों से बढ़ -चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेश कार्यालय सचिव जयकुंवार दहिया ने कहा 10 मार्च को सरकार के साथ हुई बातचीत में परिवहन मंत्री ने अनेक मांगों को मानने पर सहमति जताई थी, परन्तु केवल ओवर टाइम लागू करने के अलावा किसी भी मांग पर सरकार ने कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाने से रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा बातचीत में सहमति अनुसार कर्मचारियों के अर्जित अवकाश में कटौती नहीं करने, परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान 35400 लागू करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, विभाग में कौशल रोजगार निगम की बजाए HSSC से पक्की भर्ती करने, 5000 रूपए जोखिम भत्ता देने, चालक, स्टोर कीपर व कैशियर आदि पदों की वेतन विसंगति दूर करने,1992 से 2003 के मध्य भर्ती कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, निजीकरण पर पूर्ण रोक लगाने व बढ़ती आबादी अनुसार विभाग में 10 हजार सरकारी बसें शामिल करने, साबुन, रात्रि भत्ता, वर्दी व जूतों का भत्ता बढ़ाने, ग्रुप डी कर्मचारियों को कोमन कैडर से बहार करने, कर्मशाला कर्मचारियों को पहले की तरह राजपत्रित अवकाशों का भूगतान करने आदि अनेक मांगों को लेकर प्रदेश के हजारों रोडवेज कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 28 मई को जींद रैली में बढ़ -चढ़ कर भाग लेंगे।
राज्य कार्यालय सचिव जयकुंवार दहिया , राज्य आडिटर सुबेसिंह धनाणा , झज्जर डिपो विजय माजरा ने बताया रेवाड़ी डिपो के चुने हुए पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आज 14 मई को बस स्टैंड रेवाड़ी में दिलाईं गई। उन्होंने बताया प्रदेश स्तरीय अनेक टीम रैली की तैयारी में डिपुओं का दौरा कर रही है। उन्होंने कहा सरकार की नीतियों के प्रति कर्मचारियों में भारी रोष है व 28 मई जींद रैली के प्रति भारी उत्साह है। इस मौके पर महासंघ से रवि यादव , इन्टक से राजपाल यादव, चालक संघ से संजय यादव,महा संघ के पूर्व प्रधान बीरसिंह, राजेंद्र शिमला धर्मवीर जगदीश चौहान उधम सिंह विनय कुमार महेश तिवारी शशि पाल ऋषि पाल अशोक कुमार नवीन कुमार दिनेश आदि सैकड़ों कर्मचारि उपस्थित थे।