मोबाइल नंबर 9053903100 किया जारी, मिस्ड कॉल देकर महिलाएं अपना समर्थन दें
जंतर मंतर तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इंसाफ की इस लड़ाई को यहां से बाहर भी लेकर जायेंगे
ये आंदोलन नहीं है बल्कि देश की हर बेटी के न्याय की लड़ाई है
16 तारीख को सभी अपने मुख्यालय पर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन डीसी को दें
गुरनाम सिंह चढ़ूनी खिलाड़ियों के समर्थन में 25 मई को मय्यड़ टोल प्लाजा पर करेंगे बड़ी जनसभा
न्यूज डेक्स संवाददाता
दिल्ली। खिलाड़ियों ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर एलान किया कि इंसाफ की ये लड़ाई सिर्फ जंतर-मंतर तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि यहां से बाहर पूरे देश में इसे लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ महिला पहलवानों की नहीं है बल्कि देश की हर महिला के मान-सम्मान की है जो किसी न किसी रूप से शोषण का शिकार होती है और अपनी आवाज नहीं उठा पाती। उन्होंने एक फोन नंबर भी जारी किया और देशवासियों से, खास तौर से देश की महिलाओं से अपील करी कि वे 9053903100 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना समर्थन दें।
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों ने बताया कि वे आज शाम 6 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस पर रोष प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा भारत के जितने भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं उनके पास इंसाफ की इस लड़ाई को लेकर जायेंगे। खिलाड़ियों ने प्रत्येक देशवासी से अपील करी कि 16 मई को सभी अपने मुख्यालय पर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन संबंधित डीसी को दें। इस बीच भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी जंतर मंतर पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों के समर्थन में न्याय मिलने तक आज से जंतर मंतर पर ही रहने का एलान किया।
आज धरने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक भी पहुंचे और खिलाड़ियों की मांगों व धरने को अपना समर्थन दिया। इस दौरान किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आगामी 25 मई को मय्यड़ टोल प्लाजा पर बड़ी जनसभा की जायेगी जिसमें सत्यपाल मलिक भी शामिल होंगे। इसके बाद भी यदि खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिला तो आगामी 4 जून को सोनीपत के मुंडलाना में बड़ी जनसभा की जायेगी। आज धरने पर बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह भी पहुंचे और खिलाड़ियों की मांगों का समर्थन किया।
खिलाड़ियों के समर्थन में आज भी देश के विभिन्न राज्यों से किसान संगठन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकता, खाप पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला संगठनों के प्रतिनिधि, देश भर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, छात्रों, खिलाड़ियों ने जंतर मंतर पहुंचकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।