उच्चाधिकारी व निचला स्टाफ नियमों में रह कर काम करने का लें संकल्प : सुरेंद्र सिंह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा कर्मठ व निष्ठावान कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह बात एचएसजीएमसी के सीईओ डीपी सिंह ने कर्मचारियों की बैठक में कही। कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा कमेटी अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए हम सब को एकजुटता, ईमानदारी, कर्मठता व निष्ठा से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अनुशासन में रह कर अपनी ड्यूटी करें और प्रबध में पाई जाने वाली कमियों को मिल कर दूर करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। सीईओ ने कहा कि हमें दूसरों से अच्छे गुणा धारण करने चाहिए और अवगुणों से दूर रहना चाहिए। इसका असर न सिर्फ हमारे व्यकितगत जीवन पर होता, बल्कि नौकरी के दौरान भी हम अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर से सेवानिवृत्त इंटरर्नल एडिटर एवं एचएसजीएमसी के आई.ए. सुरेंद्र सिंह ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कर्मचारियों को नियमों व मर्यादा अनुसार काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि निचले स्टाफ सहित उच्चाधिकायिों को संकल्प लेना होगा कि प्रत्येक कार्य करते समय नियमों और मर्यादा का ध्यान रखा जाए। प्रबंध को ओर भी बेहतरीन बनाने के कुछ टिप्स भी उन्होंने कर्मचारियों को दिए। हरियाणा कमेटी के अमला शाखा प्रभारी सुखदेव सिंह ने कहा कि हम सब को जमीनी स्तर पर काम करना होगा, ताकि संस्था को उच्च स्तर पर ले जाया जा सकें। बैठक में लीगल सहायक राजपाल सिंह दुनियामाजरा, चीफ अकाउटैंट गुरमिंदर सिंह, एडिशनल आई.ए. कुलविंदर सिंह, गुरुद्वारा निरीक्षक चीफ अमरिंदर सिंह, सुपरवाईजर बलजीत सिंह, गुरपेज सिंह, यात्रा विभाग प्रभारी हरकीरत सिंह, गुरुद्वारा निरीक्षक रेशम सिंह, लिपिक भूपेंद्र सिंह, अतिंदरपाल सिंह, प्रभजोत सिंह, हरजवंत सिंह, गुरमीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।