कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डा. मनजीत सिंह ने की छापेमारी, दुकानदारों को त्रुटियां दुरुस्त करने के दिए सख्त आदेश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक डा. मनजीत सिंह ने पिहोवा, थानेसर व पिपली मंडियों में पेस्टीसाइडस और बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान खाद, दवाई और बीजों के 17 सैंपल एकत्रित किए है। इन सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। अगर सैंपल फेल पाए गए तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
संयुक्त निदेशक डा. मनजीत सिंह ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र के एसडीओ डा. जीतेंद्र मेहता, गुण नियंत्रक अधिकारी डा. शशीपाल, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार को साथ लेकर थानेसर, पिपली व पिहोवा अनाज मंडियों में छापेमारी की। इस छापेमारी से खाद के 4 सैंपल, पेस्टीसाइडस के 2 सैंपल और बीजों के 11 सैंपल एकत्रित किए गए है। इस छापेमारी के दौरान कई दुकानों पर त्रुटियां भी पाई गई और दुकानों के दस्तावेजों को भी चैक किया गया। इन सभी दुकानदारों को जल्द से जल्द खामियों को दुरुस्त करने के आदेश दिए गए है।
एसडीओ डा. जितेंद्र मेहता ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा साल में दो बार राष्ट्रीय गुण नियंत्रण जांच अभियान चलाया जाता है। यह अभियान रबी और खरीफ की फसलों के दौरान ही चलाया जाता है। इसी कड़ी के तहत ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को थानेसर, पिहोवा और पिपली अनाज मंडी की दुकानों को संयुक्त निदेशक डा. मनजीत सिंह द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान चेकिंग की गई। इस चैकिंग के दौरान 17 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए गए है। सभी किसानों से बार-बार अपील की जा रही है कि कोई भी कृषि उत्पाद खरीदते समय दुकानदार से बिल अवश्य लें और कोई भी उत्पाद बिना बिल के ना खरीदें।