न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,5 नवंबर। सुदेश चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि जब वार्डो मे सफाई ही नहीं हो रही तो आफिस क्यों खोले बेठै हो, यह सवाल उन्होंने ईओ रविंद्र और सेनेटरी इंस्पेक्टर रूपिन्दर बिश्नोई को ताला भेंट करते हुए कहा। नगर पार्षद सुदेश ने कहा कि यहां क्यों बैठे हो, क्यो पागल बना रहे हो लोगों को।
सुदेश चौधरी ने कहा आज वार्डो में दो महीने हो गये कोई सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं,इससे चारो ओर गंदगी ही गंदगी फैली हुई है ,कई कई दिनो तक टिपर नहीं आ रहे है, जिससे लोग गंदगी सडकों के किनारे फैंक रहे है। लोग यूजर चार्ज देने के बाद भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है।
विधायक सुभाष सुधा ओर चैयरमैन उमा सुधा दावें बडे़ बडे़ करते हैं। स्वच्छता के नाम पर फोटो खिंचवा कर मात्र ढकोसले करते हैं और कुरुक्षेत्र शहर स्वच्छता अभियान में चैयरमैन की वजह से नीचे से दूसरे नंबर पर आया है,जो बहुत ही शर्म की बात है।