न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। मिलिट्री स्टेशन हिसार के एचसीएचएस रीजनल सेंटर डायरेक्टर को एक लाख रुपए की रिश्वत की पेशकश करने का मामला प्रकाश में आया है।झज्जर के राठी आई अस्पताल के डायरेक्टर मुकेश राठी और मैनेजर विक्रम शर्मा ने सेंटर डायरेक्टर के समक्ष यह पेशकश रखीथी।यह रिश्वत देकर मुकेश राठी अपने अस्पताल की इम्पैनलमेंट कराना चाहते थे,मगर उन्हें पेशकश करना भारी पड़ेगा,यह शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा,क्योंकि इस पेशकश के बाद सेंटर डायरेक्टर एचएस ढिल्लों ने सदर पुलिस को राठी और उनके मैनेजर विक्रम शर्मा के खिलाफ शिकायत दी थी। मामला दिसंबर 2022 का बताया गया है,बहरहाल इस मामले में जांच पड़ताल के उपरांत संबंधित थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया है।
बताया है कि मैनेजर विक्रम शर्मा एक लिफाफा लेकर कर्नल के पास गए थे,उन्होंने बताया था कि यह लिफाफा राठी अस्पताल के निदेशक मुकेश राठी ने भेजा है,सेंटर के डायरेक्टर कर्नल ने जब यह लिफाफे में नोट देखे को उन्होंने यह लेने से तुरंत इंकार करते हुए सेना पुलिस को सूचित किया था। सेना पुलिस के समक्ष विक्रम शर्मा ने अपराध स्वीकार किया है और सेना पुलिस ने इसकी सीडी तैयार कर संबंधित पुलिस को सौंपी है,जबकि एक लाख की राशि मालखाना में जमा कर दी गई है।