सरकार का प्रयास शहद का उत्पादन करने वाले किसानों को मिले अच्छा भाव
हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं सांसद विप्लब देव व सांसद रमेश कौशिक ने रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र का किया अवलोकन
घरों में शहद का प्रयोग करने की अपील की, शहद से दूर होंगी कई तरह की बीमारियां
डा.प्रदीप गोयल/ न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद (हरियाणा)। हरियाणा भाजपा प्रभारी, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद विप्लब देव ने कहा कि कुरुक्षेत्र में देश के एकमात्र एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र में शहद की गुणवत्ता को चेक करने के लिए सरकार की तरफ से 20 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक एवं हाईटेक लेबोरेटरी की स्थापना की जाएगी। इस लेबोरेटरी से देश के लोगों को अच्छी गुणवत्ता का शहद मिल पाएगा। इससे किसानों को भी फायदा होगा। इतना ही नहीं शहद का उत्पादन करने वाले किसानों को शहद का अच्छा भाव मिलें, इस विषय पर प्रदेश सरकार पूरा फोकस रखकर आगामी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाएगी।
हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं सांसद विप्लब देव बुधवार को कुरुक्षेत्र के गांव रामनगर में स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र का अवलोकन करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले सांसद विप्लब देव, सांसद रमेश कौशिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, हरियाणा उद्यान विभाग के अतिरिक्त निदेशक रणबीर सिंह, संयुक्त निदेशक डा. मनोज कुंडू, संयुक्त निदेशक प्रेमचंद संधू, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डा. बिल्लू यादव ने एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र के मधु पार्लर, मोम पेटिका निर्माण एकाई, लैब, वर्कशॉप, शहद उत्पादन केंद्र, शहद मंडी, चिल्ड्रन मक्खी पार्क के साथ-साथ अन्य कक्षों का बारीकी से अवलोकन किया।
इस दौरान अतिरिक्त निदेशक रणबीर व मधुमक्खी पालन केंद्र के इंचार्ज एवं उद्यान उपनिदेशक डा. बिल्लू यादव ने वर्ष 2017 में रामनगर गांव की 10 एकड़ भूमि में 10 करोड़ की लागत से स्थापित एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि इस केंद्र से 2500 किसानों को प्रशिक्षण दे चुके है तथा 4 जिलों के 11 गांवों के एक्सीलेंस विलेज की श्रेणी में शामिल करके 60 मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से इस सेंटर में 3 करोड़ रुपए की लागत से 2500 मीट्रिक टन कैपेसिटी का हनी ट्रेड सेंटर स्थापित किया और जल्द ही शहद को भावांतर भरपाई योजना में भी शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मदद से धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में देश का पहला एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र स्थापित किया गया। यह देश का सर्वश्रेष्ठ एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र है। इस केंद्र से बड़ी मात्रा में मधुमक्खी पालकों को फायदा मिल रहा है और मधुमक्खी पालन से संबंधित कार्यों के लिए सरकार की तरफ से तमाम सुविधाएं और सब्सिडी आदि की भी सहायता की जा रही है। इस केंद्र में क्वालिटी कंट्रोल से लेकर पैकिंग तक का कार्य और उसके बाद किसानों और व्यापारियों को एक छत के नीचे एकत्रित करने के लिए हनी ट्रेड सेंटर की भी स्थापना की गई है। इस केंद्र से शहद न केवल देश के सभी हिस्सों में पहुंच रहा है, अपितु विदेशों में भी शहद की आपूर्ति को पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों को शहद का अच्छा भाव मिले, इसके लिए सरकार विशेष ध्यान देगी। इस समय देश में लगभग 1 लाख 40 मीट्रिक टन शहद का उत्पादन किया जा रहा है। इस उत्पाद को ओर बढ़ाने की जरूरत है। शहद के आज के समय में स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। प्रत्येक व्यक्ति को चीनी, गुड़ के साथ-साथ शहद का भी प्रयोग अधिक मात्रा में करना चाहिए। इससे शुगर जैसी बीमारी में भी फायदा मिलेगा। इसके अलावा शहद का प्रयोग करने से कई और बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहेगा।
सांसद ने कहा कि लोगों को शहद की गुणवत्ता के बारे में ओर जागरूक करने की जरूरत है। लोगों को शहद का प्रयोग करने की फायदे बताने की जरुरत है। इसके साथ ही अधिक से अधिक किसानों को शहद उत्पादन के प्रति प्रेरित करने की जरूरत है। जब अधिक से अधिक लोग शहद का सेवन करेंगे, उससे उत्पादन भी अधिक होगा। इसके साथ ही शहद की गुणवत्ता पर भी नियंत्रण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं शहद के प्रयोग करने और शहद के फायदों के बारे में बोलते है। इसलिए इस प्रचार-प्रसार करने के लिए सेमिनार के साथ-साथ प्रचार-प्रसार के अन्य माध्यमों का भी प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर जिला बागवानी अधिकारी डा. सत्य नारायण, एसडीओ जितेंद्र मेहता, गुण नियंत्रक निरीक्षक डा. शशीपाल, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डा. अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।