शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को दिए निर्देश
शहर की सडक़ों को गढ्ढों से मुक्ति दिलाने के लिए सम्बन्धित विभाग करे मुस्तैदी से कार्रवाई
शीघ्र शुरु होगा राजकीय स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 5 नवम्बर। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि दीपावली के बाद मोहन नगर के पास आरओबी पर सडक़ निर्माण कार्य के साथ-साथ रेलवे रोड़ की तरफ उतरने वाली आरओबी की लैग के कार्य को शुरु कर दिया जाएगा ताकि कार्य शुरु होने के कुछ दिनों के बाद लोगों का आवागमन आरओबी की लैग पर शुरु हो सके। इस प्रोजक्ट पर करीब 7 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार की तरफ से खर्च की जा चुकी है। इस लैग को सिर्फ आरओबी के साथ जोडऩे का कार्य ही शेष रह गया है।
विधायक सुभाष सुधा वीरवार को आवास कार्यालय पर अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा ने सैक्टर 3 में पीलिया बिमारी के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 2-2 लाख रुपए की राशि के चैक सुरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार और फकीर चंद को सौंपे है।
विधायक ने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर को स्वच्छ बनाने के लिए फिर से फोकस करने की जरुरत है। इस कार्य को करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को कमर कसनी होगी और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एक मिशन के रुप में कार्य करना होगा। इसके लिए नगर परिषद के अधिकारी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एक शैडयूल तैयार करे। इस शैडयूल के अनुसार दरोगा और सफाई कर्मचारियों की डयूटी लगाना सुनिश्चित करे ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि शहर में पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है और पुराने बस स्टैंड से लेकर थर्ड गेट तक तारकोल से सडक़ बनाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। थर्ड गेट से बस स्टैंड तक एक तरफ की सडक़ का निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका है और दूसरी सडक़ का कार्य भी दीपावली से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। इस सडक़ के बनने से स्पष्टï नजर आ रहा है कि जब पिपली से थर्ड गेट तक पूरा रोड़ बनकर तैयार हो जाएगा तो शहर के सौंदर्यकरण में चार चांद लग जाएगा।
लोगों को चौड़ी-चौड़ी सडक़ देखने को मिलेगी और दुधिया रोशनी से सडक़ पर लोगों का स्वागत होगा। इस सडक़ का तेजी से निर्माण कार्य करने के लिए अधिकारियों से लगातार फीडबैक रिपोर्ट ली जा रही है। अब इस सडक़ के निर्माण कार्य को तेजी के साथ पूरा करवाया जाएगा।बाक्सशहर की सडक़ों को गड्ढïों से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारी मुस्तैदी के साथ करे कार्यविधायक ने कहा कि शहर की सडक़ों को गड्ढों से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है।
इस शहर में अगर सडक़ हुडा विभाग की है तो हुडा के अधिकारी सडक़ों की रिपेयर करेंगे, अगर लोग निर्माण की है तो पीडब्लयूडी के अधिकारी, अगर नगर परिषद की है तो नगर परिषद के अधिकारी सडक़ों की मुरम्मत करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
राजकीय स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य शीघ्र होगा शुरु
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पुराने शहर में राजकीय सीनियर सैंकेडरी स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य आगामी 7 दिनों के अंदर शुरु कर दिया जाएगा। इस स्कूल के नए भवन के लिए सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए की राशि मंजूर की जा चुकी है और यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा तथा बेटियों को अच्छे और नए स्कूल की सौगात मिल पाएगी।