न्यूज़ डेक्स राजस्थान
बांसवाडा । जिले में आगामी विधानसभा आम चुनाव, 2023 के लिए ईवीएम-वीवीपेट मशीनों की प्रथम स्तरीय जॉच को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कक्ष में जिले के प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एफएलसी सुपर वाईजर श्री राजीव द्विवेदी,चुनाव कार्यालय के श्री राहुल आचार्य, राजनैतिक दल के नवाब खॉ फौजदार, योगेश दिवाकर, हरीश रावत उपस्थित रहें।
बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मतदान की पारदर्शिता के संबंध में जानकारी के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एफएलसी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आयोग के निर्देशानुसार चुनाव में प्रयोग की जाने वाली समस्त ईवीएम वीवीपेट को निर्माता कंपनी के इंजीनियरो के द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार जांच कर दिखावटी मतदान भी संपादित किया जाता है। जिला कलक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह कार्य अवकाश सहित समस्त दिनों में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर सायंकाल 7 बजे तक किया जा रहा है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला ने एफएलसी के संबंध में पूर्व में ली गई बैठक के बिन्दुओं से राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को पुनः अवगत कराया गया जिस पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने जिले में एफएलसी कार्य की व्यवस्थाओं एवं प्रोटॉकाल के अनुसार पारदर्शिता पर सन्तुष्टि व्यक्त की गई। बैठक में प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की ईवीएम से संबंधित शंकाओं का समाधान करते हुये विस्तृत चर्चा कर निम्नानुसार जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि ईवीएम-वीवीपेट मशीनों की प्रथम स्तरीय जॉच कार्य भारत इलेक्ट्रोनिक्स के इंजीनियरों/तकनीशियनों के द्वारा कलेक्ट्रैट परिसर स्थित वेयर हाउस में 15 मई 2023 से प्रारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि एफएलसी हॉल में मोबाईल लेकर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा एफएलसी की संपूर्ण कार्यवाही के दौरान राजनैतिक दल के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहकर संपूर्ण कार्य को देख सकते है।