न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की गत दिवस 17 मई को हुई अहम बैठक में महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा को पद से फारिख कर दिया है। इस बैठक की अध्यक्षता एचएसजीएमसी प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह नेकी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, कनिष्ठ उपप्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, संयुकत सचिव मोहनजीत सिंह पानीपत, कार्यकारिणी समिति मैंबर जसवंत सिंह दुनियामाजरा, गुरबखश सिंह खालसा, विनर सिंह, जगसीर सिंह मांगेआना, बीबी रविंदर कौर अजराना शामिल थे।
बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान बाबाकर्मजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, कनिष्ठ उपप्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, संयुकत सचिव मोहनजीत सिंह पानीपत, कार्यकारिणी समिति मैंबर जसवंत सिंह दुनियामाजरा, गुरबखश सिंह खालसा, विनर सिंह ने बताया कि विरोधता के चलते महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा से इस्तीफा देने की मांग की गई थी। मगर उनके द्वारा इस्तीफा न दिए जाने पर बैठक में शामिल कार्यकारिणीसमिति के 10 सदस्यों में से 8 सदस्यों ने एकमत से गुरविंदर सिंह धमीजा को पद से फारिख करने की मांगउठाई। बैठक में मौजूद 8 मैंबर साहिबान तथा एक मैंबर रमणीक सिंह मान ने वीडियो कॉफ्रेसिंग द्वारा अपना बहुमत धमीजा को पद से हटाने के पक्ष में दिया, जिस पर विचार विमर्श के उपरांत प्रधान साहिब ने महासचिवको पद से फारिख करने के फैसले पर मुहर लगाते हुए अगली कार्रवाई करने के आदेश दिए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने बताया कि काफी देर तक चली बैठक में कई मुद्दों पर गहनतासे मंथन किया गया। विचार-विमर्श के बाद बैठक में मौजूद 9 मैंबर साहिबान ने अपना बहुमत पास करते हुएमहासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा को पद से हटाने के फैसला किया और उनके स्थान पर संयुकत सचिव सरदारमोहनजीत सिंह पानीपत यह सेवा निभाएंगे।