जिस मेडल को आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह ₹15 रुपये का बता रहा है उस मेडल के पीछे हमारी 15 साल की मेहनत है – बजरंग पुनिया
महिला संगठनों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, खेल मंत्री के नाम ज्ञापन देकर बेटियों को न्याय दिलाने की मांग की
धरने का आज 27वां दिन, आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी होने तक धरना जारी रहेगा
न्यूज डेक्स संवाददाता
दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर खिलाड़ियों का धरना आज 27वें दिन भी जारी रहा। इस बीच देश भर के महिला संगठनों ने मिलकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, खेल मंत्री के नाम ज्ञापन दिया और मांग करी कि एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का यौन शोषण करने वाले आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की जाए और महिलाओं ओ न्याय दिलाया जाए। उन्होंने लिखा कि जब से आरोपी ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष का पद संभाला तब से वो महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करता आया है और उसकी ताकत के आगे तथा व्यवस्था से उसको मिल रहे संरक्षण के चलते कोई उसका बाल भी बांका नहीं कर पाया और यौन शोषण के गंभीर आरोपों के बावजूद वो लगातार 2023 तक WFI अध्यक्ष बना रहा। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी धरने के संबंध में खापों द्वारा महापंचायत कर सरकार को दिए गए अल्टीमेटम के अब सिर्फ 2 ही दिन बचे हैं। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से 21 मई के बाद धरने व आंदोलन को बड़ा रूप दिया जा सकता है।
इससे पहले आज एक इंटरव्यू में बृजभूषण ने खिलाड़ियों को लेकर कई तरह की टिप्पणी की। बृजभूषण ने खिलाड़ियों द्वारा मेडल लौटाए जाने की बात पर कहा कि मेडल की कीमत तो 15 रुपये है। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें। मेडल लौटा भी देंगे तो क्या होगा। सारा पैसा ब्याज समेत वापस लौटाए। ब्रजभूषण ने कहा कि जो पैसा फेडरेशन, सरकार, जनता ने उन्हें दिया है। गांव-गांव में मान-सम्मान हुआ है। जिसकी कीमत कई करोड़ रुपए है वो वापस करें, तब मेडल वापस माने जाएंगे।
आरोपी ब्रजभूषण की टिप्पणी का जवाब देते हुए महिला पहलवान साक्षी मालिक ने कहा कि गुड्डे गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को अपना दोस्त बनाया। जो मेडल को ये ₹15 का बता रहे है ना उसके लिए मैंने अपना सब कुछ क़ुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैम्पियंस का ये हाल हो रहा है। मैंने ये मेडल मेरे देश के लिए जीता है, कोई इसकी क़ीमत नहीं लगा सकता।
धरने पर बैठे पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि जिस मेडल को आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह ₹15 रुपये का बता रहा है उस मेडल के पीछे हमारी 15 साल की मेहनत है। उस जैसों ने ख़ैरात में नहीं दिया, खून पसीना बहाकर देश के लिए जीतके आए हैं। लड़कियों को खिलौना और खिलाड़ियों को इंसान समझा होता तो ऐसी टुच्ची बात ना करते।
धरने पर आज राजस्थान से कांग्रेस नेता सचिन पायलट खिलाड़ियों से मिलने व उनका समर्थन करने पहुंचे। इसके अलावा अखिल भारतीय जाट महासभा सहारनपुर, बिहार प्रदेश किसान काँग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह, भीम अवॉर्ड विजेता जगमती सांगवान, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान, विधायक, पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड विजेता परगट सिंह, भारतीय महिला फेडरेशन, ऑल इंडिया वुमन डेमोक्रैटिक एसोसिएशन (AIWDA), ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन, सेंटर फॉर स्ट्रगलिंग वूमन, क्रांतिकारी युवा संगठन, निर्मल चौधरी अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय, मुकेश भाकर विधायक लाडनूं राजस्थान, शैलेन्द्र कुमार जदयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, मनोज राठी आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता, महावीर सिंह पूर्व अध्यक्ष बीकेयू दिल्ली, डॉ. प्रशान्त मिश्र संस्थापक महाकौश्ल क्रीडा परिषद् जबलपुर मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों से किसान संगठन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकता, खाप पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला संगठनों के प्रतिनिधि, देश भर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, छात्रों, खिलाड़ियों ने अपना समर्थन दिया।