न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली दो हजार के नोट की फोटो,ऊपर लिखा RIP। दुपहर बाद आऱबीआई द्वारा दो हजार के नोट संबंधित जो सूचना जारी की गई,यह पोस्ट उस पर कटाक्ष के रुप में डाली गई है और यह कटाक्ष नोटबंदी के बाद दो हजार के नोट पर किया गया है। जाहिर है कि आरबीआई ने दो हजार के नोट वापिस लेने का फरमान जारी कर दिया है।यानी अब 2000 रुपए के नोट सर्कुलेशन में कम किए जाएंगे। वहीं बैंक भी 2000 के नोट पब्लिक को जारी नहीं करेंगे। हालांकि यह वैध मुद्रा के रुप में बना रहेगा।यह करेंसी नोट 23 मई से 30 सितंबर तक बदले जा सकेंगे। बता दें कि हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक अरोड़ा ने अपनी अधिकृत फेसबुक वाल पर यह कटाक्ष किया है।इस कटाक्ष से यह साफ हो रहा है कि अगले दिनों में विपक्ष इस नए निर्णय के बाद हमलावर होगा।