साल 1966 के बाद से अब तक का विवरण में प्रोपर्टी संबंधी सारी जानकारी की जाएगी शामिल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी साल 1966 के बाद से प्रदेश भर के गुरुद्वारा साहिबान की जमीन व जायदाद का विवरण तैयार करेगी। हरियाणा गठन होने से लेकर साल 2022-23 तक प्रदेश भर में किस गुरुद्वारा साहिब के नाम कितनी जमीन व अन्य जायदाद है, इसका सारा खाका तैयार करवाने की योजना का निर्णय लिया गया है। इसकी पुष्टि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने की है। एचएसजीएमसी प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में संस्था के महासचिव का उत्तरदायित्व संभाल रहे मोहनजीत सिंह के सुझाव पर इस पर मंथन किया गया।
काफी विचार-विमर्श के बाद इस योजना को अमलीजामा पहनाने का मन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब से अलग होने के बाद से साल 2022-23 तक प्रदेश के प्रत्येक गुरुद्वारा साहिब की पूरी जमीन, दुकानें या फिर किसी भी प्रकार की अन्य जायदाद की जानकारी हासिल की जाएगी, जो कि प्रति वर्ष के हिसाब से होगी। इसमें विशेष रूप से प्रति वर्ष गुरुद्वारा साहिबान की जमीन में बढ़ोत्तरी या फिर कमी अथवा जमीन या जायदाद पर कबजे का जिक्र शामिल होगा। इसके लिए बकायदा एक जायदाद सब कमेटी गठित की जाएगी, जो कि 38 सदस्यों पर आधारित होगी।
यह सब कमेटी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए पूरी जानकारी कार्यकारिणी समिति के समक्ष रखेगी, जिसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा। प्रधान ने बताया कि इस कार्य के लिए योगयता के आधार पर कर्मचारियों की एक टीम भी बनाई जाएगी, जो कि नियमानुसार प्रत्येक बिंदू पर नजर रखेगी और इससे संबंधित एक-एक बिंदू की जानकारी उच्चाधिकारियों एवं मैंबर साहिबान को देंगी। इस दौरान प्रधान साहिब के साथ कनिष्ठ उपप्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकवाला, महासचिव मोहनजीत सिंह, कार्यकारिणी मैंबर गुरबखश सिंह खालसा, जसवंत सिंह दुनियामाजरा, साहिब सिंह, दीदार सिंह नलवी व अन्य मौजूद रहे।