राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, संस्थान से निकलने वाले अधिकारी हरियाणा के साथ देश की आर्थिक उन्नति में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। केंद्रीय योजना,साख्यिक और कार्यक्रम कार्यान्वयन व कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को गुरुग्राम के मानेसर, सेक्टर 2 में कॉरपोरेट गवर्नेंस रिसर्च एंड ट्रेंनिंग केंद्र की आधारशिला रखी। कॉरपोरेट कंपनियों में कंपनी सचिव उपलब्ध कराने वाली भारतीय कंपनी सचिव संस्थान का हैदराबाद, मुंबई व कोलकाता के बाद यह चौथा व उत्तर भारत का पहला ट्रेंनिंग सेंटर होगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उद्घाटन उपरांत अपने संबोधन में कहा कि उत्तर भारत के इस पहले ट्रेंनिंग सेंटर के शुरू होने के उपरांत यहाँ से निकलने वाले अधिकारी निश्चित रूप से हरियाणा के साथ साथ देश की आर्थिक उन्नति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।