कैंडल मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगाएंगे खिलाड़ी, आज 28वें दिन भी धरना जारी रहा
आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी के लिए अल्टीमेटम का आखिरी दिन
न्यूज डेक्स संवाददाता
दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर खिलाड़ियों का धरना आज 28वें दिन भी जारी रहा। इस बीच खिलाड़ियों ने सभी देशवासियों से 23 मई को शाम 4 बजे इंडिया गेट पहुँचने की अपील की है। खिलाड़ियों का कहना है कि इंडिया गेट से कैंडल मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगाई जाएगी। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं से वहाँ पहुँचने की अपील की है। खिलाड़ियों ने सरकार को 20 मई तक एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का यौन शोषण करने वाले आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया था लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से 21 मई के बाद धरने व आंदोलन के संबंध में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
महिला खिलाड़ी अपने साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ न्याय की गुहार लिए सड़कों पर हैं। उन्हें अपने उत्पीड़न के खिलाफ FIR तक करवाने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा है। सरकार और सरकारी तंत्र का रवैया पीड़ित पक्ष के प्रति सहानुभूति वाला नहीं बल्कि आरोपी के प्रति सहानुभूति वाला दिख रहा है क्योंकि आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहा है और मीडिया में पीड़ित महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक बयान दे रहा है।
खिलाड़ियों ने कहा कि सरकार को बेटियों के पक्ष में खड़े होना चाहिए, अपराधी के नहीं। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ महिला पहलवानों की नहीं है बल्कि देश की हर महिला के मान-सम्मान की है जो किसी न किसी रूप से शोषण का शिकार होती है और अपनी आवाज नहीं उठा पाती। उन्होंने देशवासियों से, खास तौर से देश की महिलाओं से अपील करी कि वे 9053903100 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर इस लड़ाई में अपनी आवाज उठायें।
धरने पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता श्री नंद कुमार बघेल, राष्ट्रीय मतदाता जागृति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मजदूर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अपनी टीम के साथ, भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा पंजाब, जमहूरी अधिकार सभा पंजाब, जमहूरी अधिकार सभा हरियाणा, प्रो. बाबा सिंह पूर्व उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कमीशन भारत, भारतीय किसान यूनियन एकता संगठन वर्कर पंजाब, जयनरायण जैलदार पूर्व सचिव रेसलिंग एसोसिएशन जींद, कृष्णा पुनिया अर्जुन अवार्डी विधायक राजस्थान, दिव्य हिमाचल चैरिटेबल ट्रस्ट हिमाचल, बहिष्कृत सामाजिक सेवा संस्था अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, कुम्भाराम आर्य फाउंडेशन राजस्थान, संयुक्त किसान मोर्चा जोधपुर राजस्थान, आईटीआई यूनियन हरियाणा, परिवर्तन सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी चरखी दादरी हरियाणा, जेएनवीयू यूनियन संघ जोधपुर, अखिल भारतीय संयुक्त चिकित्सा मित्र मोर्चा, ऑल सेक्टर्स रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था महाराष्ट्र, स्वाभिमान मंच नजफगढ़ दिल्ली, जवाहरलाल मंच महाराष्ट्र, राज्य सभा सांसद कम्यूनिस्ट पार्टी पी. संदेश कुमार, निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन हरियाणा, ऑल सेक्टर रोहतक पार्षद कदम सिंह अहलावत, किसान फाउंडेशन राजस्थान आदि मौजूद रहे।