मोबाइल कंपनियों का आटोमेटिक काल रिकार्डिंग बंद करना गलत निर्णय : हनुमान वर्मा
आटोमेटिक काल रिकार्डिंग से अपराधियों पर लगा था अंकुश : वर्मा
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने जारी बयान में कहा कि मोबाइल कम्पनियों द्वारा ऑटोमेटिक काल रिकार्डिंग का ओपशन बन्द करना ग़लत निर्णय। पहले हर मोबाइल में आटोमेटिक का काल रिकार्डिंग का ऑप्शन होता था । और सामने वाले को ये नहीं पता चलता था कि कोई उसकी बात को रिकॉर्ड कर रहा है । पर अब सभी मोबाइल फोन पर से इस सुविधा को हटा दिया है जो कि ग़लत किया गया है । वर्मा ने कहा कि जब रिकार्डिंग होती थी तो अगर कोई ग़लत बोले , कोई धमकी दे वो सब रिकॉर्ड हो जाता था । पर अब अगर व्यक्ति किसी की रिकार्डिंग करेगा तो उसे पता चल जाएगा कि उसकी बात रिकोर्ड हो रही है और वो संभल कर बात करेगा ।
वर्मा ने कहा कि ऑटोमेटिक काल रिकॉर्डिंग के कारण अपराध पर अंकुश लगा था । अपराधी तुरंत पकड़ में आ जाते थे । धमकी देने वालो के सबुत के रुप में ये रिकोर्डिंग काम आती थी। पुलिस का काम आसान हो गया था । पर जब से ये आटोमेटिक काल रिकोर्डिंग का ओपशन बन्द हुआ है । तब से अपराध को बढ़ावा मिला है । कोई झगड़ा हो , कोई बात हो पुलिस सबुत मांगती है । धमकी देने वाले , अपराध करने वाले सब बेखौफ हो गये है ।
वर्मा ने कहा कि सरकार ने सोची-समझी रणनीति के तहत ओटोमेटिक काल रिकोर्डिंग बन्द की है । ताकि कोई उनकी रिकोर्डिंग करके वायरल ना कर दे । ऐसा करके भाजपा सरकार देश मे अपराध को बढ़ावा दे रही है । भारत के इलावा दुनिया के किसी भी देश में आटोमेटिक काल रिकोर्डिंग बन्द नहीं तो फिर भारत में ही क्यों बन्द की गई सब सरकार का किया धरा है ।
वर्मा ने कहा कि हर किसी को कॉल रिकॉर्ड करने का अधिकार भी होना चाहिए । दूसरा आदमी किसी से बात कर रहा है तो यह उसका अधिकार भी बनता है कि वह अपनी और उसकी बात को रिकॉर्ड कर सके या कलम बंद कर सके । अतः हम सरकार से अनुरोध है कि आटोमेटिक काल रिकोर्डिंग का ओपशन जो आप लोगों ने कम्पनियों से बन्द करवाया है उस को तुरंत प्रभाव से पुनः चालू करवाने का काम करें ।