न्यूज डेक्स संवाददाता
इन्द्री/करनाल। विधायक रामकुमार कश्यप ने 24 मई 2023 को इंद्री की अनाज मंडी में महर्षि कश्यप जंयती के उपलक्ष में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव बसंत विहार बागपत टिकरी टपराना मंगलपुर दनियालपुर आदि का दौरा कर लोगों को निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि 24 मई को इंद्री में आयोजित राज्यस्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह में हरियाणा के होम एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ-साथ प्रदेश के अन्य मंत्री गण भी शिरकत करेंगे।
विधायक ने कहा कि वह 24 मई को आयोजित होने वाली महर्षि कश्यप जयंती के लिए विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं और वे जिस गांव में जाते हैं, वहां पर महर्षि कश्यप जयंती को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह बना हुआ है। लोग उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि महर्षि कश्यप जयंती समारोह में भारी संख्या में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक हमें अपने महापुरूषों के इतिहास के बारे सही ज्ञान नहीं होगा, तब तक हमारे जीवन का उद्वार होना भी असंभव है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करें। हमें अपने महापुरूषों के जीवन से बहुत ही कुछ सीखने को मिलता है और हमें महापुरुषों का जीवन एकता एवं भाईचारे की भावना से रहने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी समाज के महापुरूषों के जीवन एवं उनके इतिहास के बारे लोगों को समारोह आयोजित कर जानकारियां दी जा रही है और सभी महापुरूषों की जंयतियों को सरकार द्वारा अपने स्तर पर मनाया जाने लगा है। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न गांव के कश्यप समाज के लोग गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।