28 को नए संसद भवन में महिला महापंचायत होगी
आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हो नार्को टेस्ट
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर खिलाड़ियों का धरना आज 29वें दिन भी जारी रहा। खिलाड़ियों ने सरकार को 20 मई तक एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का यौन शोषण करने वाले आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर आज हुई महापंचायत में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि 23 मई को इंडिया गेट से कैंडल मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगाई जाएगी। सर्वखाप महापंचायत में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग भी की गई। इस महापंचायत में हरियाणा और यूपी के अलावा अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि भी पहुंचे। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा धरने पर बैठे पहलवान भी शामिल हुए।
आज हुई बैठक में सर्वसम्मति से हुए फैसले में कहा गया कि पहलवानों के समर्थन में 23 मई को दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इंडिया गेट पर शाम पांच बजे निकाले जाने वाले इस कैंडल मार्च में देशभर के लोग खासकर महिलायें पहुंचेंगी। इसके आगे 28 मई को नई संसद भवन में खापों की महिला महापंचायत होगी जिसमें देशभर से महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगी। ये महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी फैसला लेगी, वह सभी खापों को मंजूर होगा और फैसले के 5 घंटे के अंदर सभी खापों के ज्यादा से ज्यादा लोग दिल्ली पहुंच जाएंगे।
आज धरने पर समर्थन में पहुंचने वालों में योगेन्द्र यादव स्वराज इंडिया पार्टी, डॉ अरविन्द कौर लेखिका सचिव प्रोग्रेसिव राइटर एसोशियेसन, एक्स आर्मी ग्रुप पंजाब, संग्राम कला केंद्र पंजाब, शहीद भगत सिंह सोसायटी पंजाब, डॉ. अभिजीत वैद्य अध्यक्ष आरोग्य सेना पुणे, भारतीय किसान संगठन सोनीपत, पानीपत, सोनू मालपुरिया, नवोदय जनतांत्रिक पार्टी हरियाणा, डॉ. दिनेश गुलेरिया, प्रगतिशील लेखक संघ पंजाब, निःस्वार्थ सेवा पार्टी वेद प्रकाश महेन्द्रगढ़, लुधियाना आटो यूनियन के प्रधान उदयभान, समाजवादी पार्टी के बालकृष्ण यादव, हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल दिल्ली प्रदेश, प्रवासी जन सेवा समिति, हिन्दु मुस्लिम एकता मंच, सेक्युलर महामोर्चा महाराष्ट्र के सुमित्रानंदन, सोलिड सोलुशन फाउंडेशन हिमाचल, लक्ष्मीबाई सावित्री फुले फातिमा ब्रिगेड एआईपीडब्लूए आदि प्रमुख रहे।