न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पिपली रोड स्थित कुरुक्षेत्र फायर एंड सेफ्टी संस्थान द्वारा कुरुक्षेत्र जिला के गैर सरकारी विद्यालयों के प्रिंसिपल, मैनेजिंग डायरेक्टर ने एक दिवसीय आग से सुरक्षा का प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण में 26 प्रतिभागियों ने शिरकत की।कार्यक्रम का शुभारंभ राजेंद्र सैनी (डिप्टी डायरेक्टर) रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया।
सैनी में कुरुक्षेत्र फायर एंड सेफ्टी संस्थान को धन्यवाद करते हुए बताया कि आज की इस कार्यशाला से प्रतिभागियों को सीखने का मौका मिला। कैप्टन गुरमेल सिंह ने आग से सुरक्षा, फायर एक्सटिंग्विशर, होज रील, स्मोक डिटेकटर व स्प्रिंकलर के बारे में विशेष जानकारी दी। राजेंद्र सैनी डायरेक्टर ने आपातकालीन टेलीफोन नंबरों की जानकारी व जलने पर उपचार के बारे में जानकारी दी।
प्रिंसिपल बृजमोहन शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंसिपलों की ओर से संस्थान का धन्यवाद किया व कहा कि इस प्रशिक्षण से हमें बहुत लाभ मिलेगा व हम अपने अपने विद्यालयों में जाकर छात्राओं को आग से सुरक्षा की जानकारी देंगे। संस्था की तरफ से सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।