न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन, 6 नवंबर। हरियाणा डैमाक्रेटिक फ्रंट की नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि निर्भंया गैंगरेप कांड के खिलाफ हुए देशव्यापी जनआंदोलन के बावजूद बलात्कार की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हाथरस गैंगरेप कांड, कठुआ गैंगरेप कांड, उन्नाव बलात्कार कांड, शाहजहांपुर बलात्कार कांड और बुलंदशहर गैंगरेप कांड में आरोपियों को सत्तापक्ष की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्क्ष रूप से समर्थंन रहा है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने अस्तित्व में आते ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करते हुए दावा किया था कि उनके शासनकाल में न केवल बेटियों की शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि उनको सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के अब तक के 6 साल के शासनकाल में सत्तारूढ़ सरकार न तो बेटियों को पढ़ाने का प्रबंध कर पाई और ना ही उनको सुरक्षा दे पाई। इसके विपरित, सरकार ने महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा के आंकड़े छापना और जनता को बताना ही बंद कर दिया है, क्या यू आंखें मूंदने से बेटियाँ सुरक्षित हो जाएंगी। चित्रा सरवारा बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि बलात्कार कांड के बाद जिस प्रकार से आरोपी पक्ष पीडि़ता और उसके परिजनों के खिलाफ अपने धन और बल का दुरूप्रयोग करते हैं यह समाज के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। अक्सर जिन सामाजिक और सरकारी तंत्रों का काम न्याय दिलवाना होता है,उन्ही सरकारी तंत्रो द्वारा पीड़ितों के दुख और व्यथा बढ़ाते हुए देखा जा सकता है उन्होंने कहा कि बेटियां सभी की सांझी हैं, यदि समाज में बहन और बेटियां ही सुरक्षित नहीं बचेंगी तो हमारा सामाजिक ढांचा चरमरा जाएगा जिसके बहुत ही गंभीर परिणाम निकलेंगे।