यहां बिजली निगम ने झोंपड़ी में रहने वाले को भेजा है 82 हजार रुपये का बिल
गरीब की झोंपडी से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रदीप गोयल की रिपोर्ट
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद (कुरुक्षेत्र)। मैं वो बच्चन नहीं हूं साहब,मेरा नाम बच्चन सिंह है और मैं किसी अलिशान बंगले,कोठी या फार्म हाऊस में नहीं,बल्कि झोंपड़ी में रहता हूं। यह व्यथा है उस गरीब जिसे हरियाणा के बिजली निगम ने 82 हजार रुपये बिजली का बिल भुगतान करने के लिए भेजा है। जाहिर है वैसे तो बिजली निगम के कारनामे समय-समय पर सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सिकलीघर कॉलोनी बराड़ा रोड़ पर बनी झुग्गी-झोपडियों का सामने आया है। एक झोंपड़ी में रहने वाले बच्चन सिंह को बिजली विभाग द्वारा 82 हजार 218 रूपये का बिल भेजा गया है।
बच्चन सिंह ने गिनवाए अपनी झोंपड़ी में लगे बिजली उपकरण
बच्चन सिंह ने बताया कि वह एक झोंपड़ी में रहता है और उसके पास एक पंखा, एक बल्ब और एक टीवी है। उसने बताया कि पिछले दिनों बिजली विभाग द्वारा उसे 82 हजार रूपये का बिल भेजा गया जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। जब वह इस बिल को ठीक करवाने के लिए एसडीओ शाहाबाद के पास गया तो एसडीओ द्वारा कहा गया कि यह बिल को भरना पड़ेगा ज्यादा से ज्यादा इसकी किश्तें बनाई जा सकती है। बच्चन सिंह ने कहा कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा चलाता है। इतना ज्यादा बिल वह कैसे भर पाएगा।
क्या कहते है बिजली विभाग के एसडीओ
जब इस बारे में एसडीओ शाहाबाद अमन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान बच्चन सिंह का मीटर फॉल्टी हो गया था। लगभग 2 से अढ़ाई वर्ष से यह उपभोक्ता एवरेज बिल भर रहा था। उन्होंने बताया कि इस उपभोक्ता को उसके बिल की विस्तृत डिटेल दे दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बिल गल्ती से नहीं बना है। बच्चन सिंह का यह बिल 82 हजार रूपये का ही बनता है। उन्होंने कहा कि बच्चन सिंह यह बिल आसानी से भर सके इसके लिए उसे बिल को किश्तों में भरने के लिए कहा गया है।