हलका के शहर व गांवों की सडक़ों का लगातार किया जा रहा है नवीनीकरण
सरकार ने हलका के विकास पर खर्च किया कई सौ करोड़ का बजट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार ने हलका थानेसर की चार सडक़ों के लिए 815.48 लाख रुपए का बजट मंजूर किया है। इस बजट से सडक़ों का नव निर्माण व रिपेयर का काम किया जाएगा। इस बजट को लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है और जल्द ही सडक़ों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। विधायक सुभाष सुधा सोमवार को सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक ने सैंकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान करने के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। विधायक ने नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के उपरांत हलका के विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सलारपुर रोड वाया सैन चौक, बी आर इंटरनेशनल, नई अनाजमंडी तक लगभग 6 किलोमीटर सडक़ की विशेष रिपेयर का काम किया जाएगा। इस कार्य पर 461.16 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने भी घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से पुराना मेला बाईपास, गुरु रविदास चौक से गांधी नगर रेलवे क्राङ्क्षसग तक सडक़ का निर्माण किया जाएगा, पिहोवा रोड़ से खेड़ी मारकंडा से सिरसला कनीपला रोड़ तक तथा सिरसला रोड़ से शादीपुर तक तीन सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। इन तीनों सडक़ों पर लगभग 354.32 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इन चार सडक़ों का निर्माण होने तक हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। उनेहंने कहा कि राज्य सरकार लगातार हलका थानेसर के विकास पर विशेष फोकस रखकर कार्य कर रही है। इस हलका के सभी विकास कार्य पूरे किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार का प्रथम उद्देश्य है, इसी लक्ष्य को लेकर सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। इस हलका में लगभग सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है या फिर सडक़ों के निर्माण के लिए टैंडर जारी किए जा चुके है। इस हलका की एक एक सडक़ पर ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा पीने के पानी, सीवरेज व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्यो पर पूरा फोकस रखकर काम किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष डी पी चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।