न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सेक्टर 13 के साथ लगते कैलाश नगर की गली नंबर 5 में स्थित डॉ. ओम प्रकाश ग्रेवाल अध्ययन संस्थान में आम लोगों के लिए लाईब्रेरी खोलने का निर्णय लिया गया है।कल संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. एम.एस.जागलान की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते हुए महासचिव डॉ. रविन्द्र गासो ने बताया कि बिना किसी फीस के लाईब्रेरी में कोई भी आम-खास पाठक, विधार्थी, शोधार्थी शान्त एसी हॉल में बैठकर पढ़ सकता है।
उन्होंने बताया कि हमारे यहां बहुत ऊंचे स्तर की साहित्यिक, सांस्कृतिक, इतिहास, राजनीति शास्त्र,समाज शास्त्र ,सिनेमा, रंगमंच, दर्शन,बाल साहित्य की पुस्तकें पढ़ने और घर ले जाने की सुविधा है। हिन्दी की तमाम साहित्यिक पत्रिकाओं को उपलब्ध करवाया जायेगा। दैनिक समाचार पत्र – पत्रिकाएं भी उपलब्ध होंगी। समय समय पर फिल्में, नाटक ,कठपुतलियों का शो किया जाया करेगा। विद्वानों,साहित्यकारों,कलाकारों से रूबरू करवाया जायेगा।
फिलहाल लाईब्रेरी खुलने का समय शाम को चार से सात बजे तक रहेगा। केयर टेकर अंकित थुआ ( 97292-80185) ने बताया कि लाईब्रेरी पहुंचने के दो मुख्य मार्ग हैं- एक मोहन नगर(अग्रसेन ) चौक से सेक्टर 13 वाली सड़क पर सीधे अन्त में मुड़कर कैलाश नगर है।दूसरी और डी. सी.की कोठी के सामने वाली सड़क पर सीधे जाकर कैलाश नगर है।डॉ.रविन्द्र गासो ( 94161-10679) ने बताया कि लाईब्रेरी समिति और सहयोगी स्वैच्छिक सदस्यों की मीटिंग आगामी इतवार 28 मई को सुबह 10 बजे होगी। संस्थान के वरिष्ठ सदस्य भी मार्गदर्शन करेंगे।आज की मीटिंग में प्रो.सुनील थुआ, एडवोकेट देव दत्त, रजविन्द्र सिंह चन्दी, हरपाल, अशोक, अंकित मौजूद रहे।