न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया है। शहीदी पर्व को समर्पित प्रदेश स्तरीय एक विशाल एवं भव्य समागम गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब रोहतक में हुए इस कार्यक्रम में भारी तदाद में संगत ने शिरकत की। यह जानकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा कमेटी द्वारा करवाए गए इस समागम में संस्था के कनिष्ठ उपप्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, महासचिव मोहनजीत सिंह पानीपत सहित संगत ने शिरकत की।
उन्होंने बताया कि समागम में सिख पंथ के महान रागी व ढाडी जत्थों ने शबद कीर्तन कर संगत को भावविभोर किया। इस दौरान गुरु साहिब द्वारा दी गई कुर्बानी के प्रसंग भी सुनाए गए। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा गुरु साहिबान के साथ-साथ संत महापुरुषों के ऐतिहासिक दिवस मनाए जाएंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही गुरुद्वारा साहिबान के अधीन खाली भूमि पर पौधें लगाए जाएंगे, ताकि पर्यावरण शुद्ध बनाने में अहम योगदान दिया जा सकें। उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिला के गुरुद्वारा थडा साहिब झिंवरेहड़ी में पौधें रोपण करने का अभियान शुरु किया गया था और अब प्रदेश के प्रत्येक गुरुद्वारा साहिब में खाली भूमि पर पौधें लगाने का सिलसिला शुरु किया जाएगा।
कनिष्ठ उपप्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने कहा कि श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए। अपने बच्चों को गुरु साहिब के जीवन इतिहास की जानकारी देने के साथ उन्हें उनके द्वारा दी गई कुर्बानी के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताना चाहिए। तांकि हमारे बच्चों को अपने गुरु इतिहास की जानकारी हो सकें। महासचिव मोहनजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा अपना पहला प्रदेश स्तरीय समागम किया गया है, जिसमें भारी तदाद में संगत ने पहुंच कर साबित कर दिया है कि एचएसजीएमसी के गठन से प्रदेश भर में खुशी की लहर है। उन्होंने संगत से आह्वान किया कि वह हरियाणा कमेटी का सहयोग करते हुए सिखी के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाए। इस दौरान मैंबर हरभजन सिंह राठौर सहित अन्य मौजूद रहे।