बैठक में रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, महत्वपूर्ण खनिजों, शिक्षा, प्रवासन और गतिशीलता एवं लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सहयोग पर रहा फोकस
सितंबर 2023 में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री अल्बनीज का स्वागत करने के लिए आशान्वित-मोदी
पुनीत सिंह/ न्यूज डेक्स संवाददाता
आस्ट्रेलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी के एडमिरल्टी हाउस में आगमन पर औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।दोनों नेताओं ने मार्च 2023 में नई दिल्ली में आयोजित हुए वार्षिक नेताओं के प्रथम शिखर सम्मेलन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए बहुआयामी भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और व्यापक एवं मज़बूत बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।विचार-विमर्श के दौरान रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, महत्वपूर्ण खनिजों, शिक्षा, प्रवासन और गतिशीलता एवं लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।
दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी व्यवस्था (एमएमपीए) पर हस्ताक्षर करने का स्वागत किया। इससे छात्रों, पेशेवरों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और अन्य लोगों की गतिशीलता को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसमें विशेष रूप से भारत के लिए बनाई गई मैट्स (प्रतिभाशाली प्रारंभिक पेशेवरों के लिए गतिशीलता व्यवस्था) नामक योजना का एक नवीन कुशल मार्ग शामिल है।उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया हाइड्रोजन टास्क फोर्स के संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देने का भी स्वागत किया, इससे स्वच्छ हाइड्रोजन के निर्माण और इसके उपयोग में तेजी लाने जैसे अवसरों के लिए परामर्श मिल सकेगा साथ ही यह हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र, ईंधन सेल्स पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा बुनियादी ढांचे और मानकों एवं विनियमों का समर्थन करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिस्बेन में भारत के महावाणिज्य दूतावास की स्थापना में सहायता प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद दिया।दोनों नेताओं ने एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के अनुकूल एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर भी चर्चा की।प्रधानमंत्री अल्बनीज ने भारत की जी20 अध्यक्षता और पहलों के प्रति ऑस्ट्रेलिया के मजबूत समर्थन को भी व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह सितंबर 2023 में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री अल्बनीज का स्वागत करने के लिए आशान्वित हैं।
आस्ट्रेलिया में बसे भारतीय मूल के लोग बोले मोदी जी शान निराली
आस्ट्रेलिया में बसे सुशील कुमार,देवेंद्र किरण कुमार,नरेंद्र शुक्ला और कुलदीप वासन जैसे अनेक भारतीय मूल के लोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से गद्गगद हैं। इनका कहना है कि जिस अंदाज में मोदी जी का स्वागत और उनके सम्मान में जिन शानदार शब्दों का प्रयोग किया गया,उससे यकीनन प्रत्येक भारतीय को गौरव का अहसास होगा। उनका आस्ट्रेलिया के प्रति खास लगाव है,क्योंकि यह उनकी कर्मस्थली है,लेकिन भारत से उनका लगाव आज भी उतना ही है,जितना की वहां रहने वाले अन्य भारतीयों को है।
1 comment
“3Cs से 3Es तक: भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के लिए मोदी के दृष्टिकोण की व्याख्या: सिडनी से एक प्रेरणादायक अनुभव”
हमारे संबंध पहले 🥳3Cs – कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, और करी, के आधार पर थे। फिर ये बदलकर 👏3Ds – लोकतंत्र, प्रवासी, और दोस्ती, में बदल गए। और अब ये बदलकर 👍3Es – ऊर्जा, अर्थव्यवस्था, और शिक्षा, में परिपक्व हो गए हैं।
ये आयाम भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के और अधिक सहयोगी और पारस्परिक लाभकारी भविष्य के स्तम्भ हैं। हालांकि, जैसा कि पीएम मोदी ने बल दिया, असली शक्ति हमारे दोनों देशों के बीच पारस्परिक विश्वास और सम्मान में है।
भारत को “लोकतंत्र की मां” मानना, हमें दोनों देशों के केंद्रीय मूल्यों और स्वतंत्रताओं की याद दिलाता है।
धन्यवाद 👍Anthony Albanese
मैं आपके विचार सुनना चाहूंगा भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के विकास पर। आप कैसे देखते हैं कि 3Es इस संबंध को भविष्य में कैसे आकार देंगे?