डिमांड पूरी ना करने पर कारोबारी को बच्चे को उठाने की दी है धमकी
करीब दो महीने पहले भी इंटरनेशनल कॉल के माध्यम से की गई थी 50 लाख की डिमांड
उसे व उसके परिवार को खत्म करने की दी गई थी धमकी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र के व्यवसायी एवं इंडियन नैशनल लोकदल के प्रदेश सचिव सोहन लाल उर्फ़ सोनू शर्मा को करीब दो महीने पहले 50 लाख की डिमांड करते हुए जान से मारने की धमकी मिली थी। सोनू शर्मा ने बताया कि अब फिर से उसे व्हाट्सएप कॉल से धमकी मिली है कि तुमने अभी तक पैसे नहीं दिए हैं और अब तेरे बच्चे को उठा लेंगे। उल्लेखनीय है कि गत मार्च महीने में पहली सोनू शर्मा तथा साथ ही उनके भाई संदीप शर्मा एवं परिवारों को काल करने वालों ने खत्म करने की धमकी दी गई थी। उस समय पुलिस को दी शिकायत में सोहन लाल उर्फ़ सोनू शर्मा ने कहा था कि उसकी कुरुक्षेत्र की पीपली अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है और वह प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त का काम करता है।
गत दिवस जब वह इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के साथ गुरुग्राम में पदयात्रा में भाग ले रहा था। उस समय इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले आरोपी ने कहा कि रुपए बहुत कमा लिए हैं। इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को कहा कि वह उसे व उसके घर वालों को अच्छी तरह जानता है। 50 लाख का इंतजाम कर लो। कब, कहां और कैसे देने है। उसके लिए हम दोबारा कॉल करेंगे। अगर 50 लाख रुपये नहीं दिए और पुलिस को बताया तो उसे व उसके परिवार को खत्म कर देंगे।
सोनू शर्मा ने बताया कि उनके बड़े भाई संदीप शर्मा की जान को भी खतरा है। भाई संदीप शर्मा प्राइवेट एयरलाइन का संचालन करते हैं और गुरुग्राम में ही रहते हैं। सोनू शर्मा ने कहा कि एक फिर से किसी अन्य नंबर से इंटरनेशनल व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल के माध्यम से फिरौती मांगने वाले ने फिर वही बात दोहराई और कहा कि तुझे अपने बच्चे प्यारे नही लगते हैं। उन्होंने उसका इंतजाम कर लिया है। अब हम फिरौती की रकम अपने आप ले लेंगे। पुलिस कार्रवाई की तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी थी।
सोनू शर्मा ने बताया कि दो महीने पहले पुलिस को दी शिकायत के बाद उसे सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी लेकिन अब फिर से उसे इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल से धमकी है कि तूने अभी तक पैसे नहीं दिए हैं। अब पैसे न मिलने पर तुम्हारे बच्चे को उठा लेंगे। सोनू शर्मा ने बताया उसने यह जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी है। पीड़ित सोहन लाल उर्फ सोनू ने बताया कि फिर से फिरौती मांगे जाने के बाद से उनका परिवार परेशान है। फिरौती मांगे जाने से वह उसका भाई डॉ. संदीप, विक्रम व समस्त परिजन सहमे हुए हैं।