संत कबीर जयंती को रोहतक में भव्य रूप से मनाया जाएगा – दीपेंद्र हुड्डा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में 4 जून को होने वाली रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली
जब भी हरियाणा के हितों की बात आती है प्रदेश सरकार गूंगी हो जाती है – दीपेंद्र हुड्डा
जन समस्याओं को सुनने के नाम पर ये सरकार बहरी है- दीपेंद्र हुड्डा
पेपर लीक का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है – दीपेंद्र हुड्डा
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज रोहतक पहुंचे और उन्होंने आगामी 4 जून को संत कबीर जयंती के मौके पर रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में होने वाली राज्य स्तरीय रैली की तैयारियों के लिये समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि रोहतक में संत कबीर जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम तो समझते थे कि ये सरकार बहरी है लेकिन ये सरकार सिर्फ बहरी ही नहीं गूंगी भी है। प्रदेश की जनता की समस्याओं को सुनने के नाम पर ये सरकार बहरी है और जब हरियाणा के हितों की बात आती है तो ये सरकार गूंगी हो जाती है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा से एक के बाद एक बड़ी परियोजनाएं जाती रही लेकिन खुद को डबल इंजन सरकार कहने वाले गूंगे की तरह चुपचाप बैठे रहे।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय उनके द्वारा हजारों करोड़ रुपये की लागत का मंजूरशुदा इंटरनेशनल एअरपोर्ट दूसरे राज्य में चला गया और ये सरकार गूंगी बनी रही। इसी प्रकार, गोहाना से रेल कोच फैक्ट्री दूसरे राज्य में चली गई, लेकिन ये सरकार गूंगी बन गयी। बाढ़सा एम्स परिसर में मंजूर कराए गए राष्ट्रीय महत्त्व के कई बड़े संस्थानों को आगे बढ़ाने का पैसा दूसरी जगहों पर चला गया लेकिन ये सरकार गूंगी बनकर देखती रही। हरियाणा का एकमात्र दूरदर्शन केंद्र हिसार हमेशा के लिये बंद कर दिया गया, लेकिन ये सरकार गूंगी बनी रही। देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली खिलाड़ी बेटियां दिल्ली के जंतर-मंतर पर 1 महीने से भी ज्यादा समय से तपती गर्मी में सड़कों पर इंसाफ मांग रही है। लेकिन हरियाणा की गूंगी सरकार उनके समर्थन में भी एक शब्द नहीं बोल पा रही है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में अब भर्ती परीक्षा का पूरा पर्चा ही आउट हो जाता है। पर्ची की बात करने वाली सरकार ये बताए पर्चे आउट कैसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेल रहा हरियाणा का युवा उस समय मायूस हो जाता है जब उसको ये पता चलता है कि पूरा पर्चा ही आउट हो गया। अब पेपर लीक का ये सिलसिला थमने का नाम भी नहीं ले रहा है। शायद ही ऐसी कोई परीक्षा हुई हो जिसका पेपर लीक न हुआ हो। पेपर लीक घोटालों का बार-बार पर्दाफाश हुआ तो अब प्रश्न कॉपी करके पेपर लीक करवाए जा रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार में ग्रुप-डी से लेकर एचसीएस तक के पेपर लीक हो रहे हैं, हर भर्ती में घोटाले हो रहे हैं। क्योंकि हरियाणा में ‘नोटों के बोरे’ वाली सरकार चल रही है। परचून की दुकान के सामान की तरह नौकरियों को बेचा जा रहा है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार हरियाणा के युवाओं के रोजगार के अधिकार की रक्षा करने में भी फेल है। हरियाणा की नौकरियों में अन्य राज्य के लोगों को सामाजिक आर्थिक अंक देकर मूल हरियाणवियों के अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है। इससे पहले, हरियाणा डोमिसाइल की शर्त 15 साल से घटाकर 5 साल की गयी, फिर भर्ती पेपर से हरियाणा का जीके गायब किया गया। यानी कुल मिलाकर हरियाणा के युवा को नौकरी न मिले इसका पूरा इंतजाम इस सरकार ने कर रखा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक बीबी बतरा, प्रो. वीरेंद्र सिंह, जयदीप धनखड़, अजित बामला, राजेन्द्र धानक कालुवास, संदीप खरकिया, सतीश भांडु, लक्ष्मी, राम सिंह सोलंकी, जिला पार्षद रवि इंदौरा, निगम पार्षद अनिल नागर, निगम पार्षद सुरेंदर नायर, ओमप्रकाश डाबला समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।