पलवल। हरियाणा के पलवल जिला के रहने वाले एक युवक की कैंपटी फाल से गिरकर मौत हो गई। गांव बेढा पट्टी निवासी प्रताप के मुताबिक उसका छोटा भाई 35 वर्षीय प्रदीप कुमार अपने 4 दोस्तों के साथ मसूरी घूमने के लिये गया था। बुधवार शाम करीब साढ़े 4 बजे कैंपटी फॉल में नहाते समय प्रदीप का पैर फिसलकर नीचे गिर गया था।घायलावस्था में उसे तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर धारा 174 की कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।