राज्यपाल ने वैश्य भारती राष्ट्रीय पत्रिका का वैश्य संवाद और सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मेधावी छात्रों, समाज सेवियों, उद्योगपतियों, महिलाओं और मीडिया बंधुओं को किया सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने वैश्य भारती को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए देने की करी घोषणा
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोरोना जैसी विभिषीका में जहां एक ओर पत्र-पत्रिकाएं ज्यादा नहीं चल पा रही थी वहीं दूसरी और वैश्य भारती ने अपने मानव धर्म के निर्वहन के साथ-साथ पत्रकारिता को भी बनाए रखा और 2020 में देश की 75 महिलाओं को सम्मान देते हुए नारी शक्ति विशेषांक प्रकाशित किया। बंडारू दत्तात्रेय आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मे वैश्य भारती राष्ट्रीय पत्रिका का वैश्य संवाद और सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर बंडारू दत्तात्रेय और ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में हरियाणा में टाप और देश में 9वां रैंक हासिल करने वाली हरियाणा की बेटी कनिका गोयल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मेधावी छात्रों, समाज सेवियों, उद्यौगपतियों, महिलाओं और मीडिया बंधुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वैश्य भारती राष्ट्रीय पत्रिका के राष्ट्रीय संयोजक श्री अंकित दुदानी गोयल को मीडिया रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर दत्तात्रेय और ज्ञानचंद गुप्ता ने वैश्य भारती पत्रिका के हरियाणा संस्करण का विमोचन भी किया।
दत्तात्रेय ने पंचकूला में आयोजित वैश्य संवाद और सम्मान समारोह के लिए वैश्य भारती की सराहना करते हुए कहा कि वैश्य भारती भारत के वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए सरोहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वैश्य भारती द्वारा समय-समय पर समाज को जोड़ने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हाल ही में लखनउ में वैश्य संवाद और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले मेधावी छात्रों, समाज सेवियों, उद्यौगपतियों, महिलाओं और मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वैश्य भारती सामाजिक गतिविधियों में लगातार अग्रसर रहती है। स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संबंधि गतिविधियों के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन करना वैश्य भारती का अथक प्रयास रहता है। दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वैश्य समाज लगातार महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चल कर समाज हित में कार्य करता रहेंगा।
इससे पूर्व सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ‘‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’’ भजन गाकर सबको राममयी कर दिया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, कैनविन आरोग्य फाउंडेशन के संस्थापक नवीन गोयल, वैश्य भारती के मुख्य संपादक हितेश जिंदल, राष्ट्रीय संयोजक अंकित दुदानी गोयल, आईपीएस कमलदीप गोयल सहित वैश्य समाज के उद्यौगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।