न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,7 नवंबर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (निट) कुरूक्षेत्र में ‘कम्प्यूटिंग और संचार इंजीनियरिंग में अत्याधुनिक तकनीकों’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ ऑनलाइन किया गया। दो दिनों तक ऑनलाइन चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ संस्थान के निदेशक पद्मश्री डॉ सतीश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अनिश्चितताओं के साथ जटिल समस्याओं को हल करने और डिजिटल संचार बुनियादी ढांचे के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग के उपयोग पर जोर दिया।
सम्मेलन के दौरान प्रो. कार्लोस, प्रो. ए. कोएलो, आईईईई फेलो और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रोफेसर, सिनेवेस्तव-आईपीएन मेक्सिको सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने अपने मुख्य संबोधन में वास्तविक जीवन की समस्याओं के लिए विकासवादी बहु-उद्देश्यीय अनुकूलन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से और विदेशी संस्थानों के कई शोधकर्ता और विद्वान भाग ले रहे हैं। जो कि दो दिनों तक तकनीकी सत्र के दौरान बुद्धिमान एल्गोरिदम को लागू करके जटिल समस्याओं को हल करने के लिए अपने शोध परिणामों और अभिनव विचारों को सांझा करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के प्रो. ब्रह्मजीत सिंह ने ‘कम्प्यूटिंग और संचार इंजीनियरिंग में अत्याधुनिक तकनीकों’ के बारे में विस्तार से बताते हुए दो दिनों तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की रूप रेखा के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ नीरज प्रताप सिंह, डॉ पूनम जिंदल, डॉ गौरव सैनी, डॉ टी. एन. ससमल, डॉ पंकज वर्मा और डॉ रविन्द्र कुमार सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे।