कक्षा दसवीं में 95% अंक लेने वाली छात्रा जसलीन कौर आनंद को किया सम्मानित
कुरुक्षेत्र।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि जीवन में मुकाम हासिल करने के लिए मेहनत और जुनून का होना अति आवश्यक है। वे आज हेज़ल ओवरसीज में टैगोर पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवीं में 95% अंक लेकर विद्यालय, शहर एवं माता-पिता का नाम रोशन करने वाली छात्रा जसलीन कौर आनंद को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने छात्रा जसलीन कौर आनंद के जुनून और मेहनत की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए सेंटर के अन्य विद्यार्थियों को उससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि छात्रा जसलीन कौर आनंद के पिता देवेंद्र सिंह आनंद की कोरोना-19 के समय मृत्यु हो गई थी। देवेंद्र सिंह आनंद के आकस्मिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसके बावजूद जसलीन कौर ने हिम्मत और दलेरी रखते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी तथा शानदार अंक प्राप्त करते हुए अपने विद्यालय, शहर एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्रा जसलीन कौर को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।छात्रा जसलीन कौर आनंद ने कहा कि वे अपनी यह उपलब्धि अपने स्वर्गीय पिता जी को समर्पित करती है।
हेज़ल ओवरसीज के डायरेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि जसलीन कौर आनंद पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शुरू से हिस्सा लेती रही है। वह दो फिल्मों व गानों में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। इसके साथ साथ जसलीन कौर, इंस्टाग्राम पर भी खूब चर्चित है। उन्होंने हर क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए जसलीन कौर आनंद को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए देश, कौम और समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।