न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। प्रॉपर्टी आइडी में त्रुटियां ठीक करने को लेकर थानेसर नगर परिषद एक बार फिर वार्ड वाइज शिविर लगाने जा रहा है। नप की ओर से शिविर की शुरुआत 29 मई से की जाएगी जो 3 जून तक अलग-अलग कालोनियों में लगाए जाएंगे। प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी लोगों की समस्याओं को देखते हुए नप की ओर से यह फैसला लिया गया है। थानेसर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने बताया कि थानेसर विधायक सुभाष सुधा की अनुशंसा पर वार्ड वाइज शिविर लगाकर प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी त्रुटियों को ठीक किया जाएगा। इसके लिए 29 मई को 19 और 21 वार्ड वासियों के लिए न्यू कॉलोनी स्थित सनातन धर्म मंदिर में शिविर लगाया जाएगा।
वहीं 30 मई को सेक्टर 13 के कम्युनिटी सेंटर, 31 मई को सेक्टर 7 स्थित कम्युनिटी सेंटर, 1 जून को सेक्टर 5 कम्युनिटी सेंटर, 2 जून को सेक्टर 3 स्थित कम्युनिटी सेंटर और 3 जून को सेक्टर 8 के कम्युनिटी सेंटर में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के लिए रोशनी बाला, प्रोमिला रानी, अंकित कुमार, मनीत कुमार, अभिषेक राणा और गृहकर शाखा से लिपिक मौजूद रहेंगे। इन शिविरों में कोई भी व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी त्रुटियों को ठीक करवा सकता है। शिविर में आने वाली त्रुटियों का प्रतिदिन निपटान करने के आदेश दिए गए हैं।