डॉ. प्रदीप गोयल/ न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। रविवार को खालसा सरबत भवन में भारत विकास परिषद् की शाहाबाद शाखा द्वारा एम.एम.अस्पताल अंबाला के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 228 लोगों की जांच की गई। परिषद् के प्रधान रवनीश कटारिया ने बताया कि शिविर में डा. अर्शदीप सिंह, जरनल मैडिसन ने 25, डा. अंकिता शर्मा नेत्ररोग विशेषज्ञ ने 28, डा. राहुल गर्ग ऑर्थो रोग विशेषज्ञ ने 22, डा. रवीना ईएनटी विशेषज्ञ ने 40 लोगों की जांच की। इसके अलावा 105 लोगों के ब्लड प्रैशर व शुगर की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि परिषद् द्वारा समय-समय पर पौधारोपण, जरूरतमंद लोगों की सहायता व शिविर लगाकर समाजसेवा के कार्य किए जाते है। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि रमेशपाल ने किया। मंच का संचालन मनीष मलिक, राजकुमार कथूरिया व अवशीष ने किया। परिषद् की ओर से मुख्यातिथि, डॉक्टर्स व शिविर में सहयोग करने वालों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अमित अग्रवाल, हर्ष आनंद, सुनिधि अरोड़ा, कंवल गाबा, अनिल अरोड़ा, राजेश बावेजा, गुरचरण सिंघल, नवीन मंगला, अनु बावेजा, किरण कथूरिया, प्रतिमा शर्मा, अनिल नागर, प्रो. अमरनाथ शर्मा, डा. परमजीत पाहवा, उमेश गर्ग, राजकुमार कथूरिया, संजय ठकराल सहित परिषद् के सदस्य मौजूद थे।