Friday, April 18, 2025
Home haryana परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ सोमवार को 88वें दिन जिला हिसार के हांसी व नारनौंद हलके के गांव भाटोल, बडाला, बास, भकलाना, उगालन होते हुए खाण्डा खेड़ी पहुंची 

परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ सोमवार को 88वें दिन जिला हिसार के हांसी व नारनौंद हलके के गांव भाटोल, बडाला, बास, भकलाना, उगालन होते हुए खाण्डा खेड़ी पहुंची 

by Newz Dex
0 comment

खिलाडिय़ों के अपमान का बदला लेगी जनता: अभय सिंह चौटाला

हांसी व नारनौंद हलके में हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा का ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ हुआ जोरदार स्वागत

खिलाडिय़ों पर सरकार का अत्याचार असहनीय और निंदनीय है

कहा, जनता को कीड़े वाला आटा दे रही सरकार, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा 

न्यूज़ डेक्स संवाददाता

हिसार । देश और प्रदेश के खिलाड़ी तो अपनी पसीना बहा कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं और वहीं ये सरकार इन खिलाडिय़ों की मान-मर्यादाओं को तार-तार करते हुए पैरों तले रौंद रही है, उन्हें पुलिस के हाथों पिटवा रही है। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने अपनी पदयात्रा के तहत जिला हिसार के हलका हांसी व नारनौंद के गांवों में आयोजित सभाओं के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में केंद्र सरकार के इशारे पर अपनी आवाज उठाने वाले खिलाडिय़ों पर पुलिस ने जो अत्याचार किया है, वह असहनीय है, निंदनीय है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के मान-सम्मान को बरकरार रखने की बजाए ये सरकार उल्टा इन खिलाडिय़ों को ही अपमानित कर रही है। बजाए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के आवाज उठाने वाले खिलाडिय़ों पर ही जुल्म ढहाया जा रहा है। इनेलो इस मामले को लेकर चुप नहीं रहेगी और पार्टी इन खिलाडिय़ों के साथ है। 
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार का भी दिवालिया पिटा हुआ है। गरीबों-जरूरतमंदों को सरकार सुविधाएं देने का दंभ भर रही है और लंबे चौड़े दावे किए जा रहे हैं कि भूखे का पेट भरने के लिए सरकार मुफ्त राशन दे रही है मगर एक दृश्य देखकर वे भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने बताया कि अपनी इस पदयात्रा के दौरान जब वे रामायण गांव में पहुंचे। उनकी वहां एक जनसभा चल रही थी। इसी जनसभा के दौरान एक गरीब महिला अपने हाथ में आटे का थैला लेकर उनके पास आई और वो थैला दिखाया। उन्होंने बताया कि थैले में आटा कम मगर उसमें कीड़े अधिक थे। अभय चौटाला ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यदि सरकार गरीबों को सुविधाएं न दे सके तो अलग बात है मगर बीमार तो न करे। उन्होंने कहा कि वे इस थैले को लेकर विधानसभा में जाएंगे और वहां गरीबों के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर मुद्दा उठाएंगे। 
इनेलो नेता ने कहा कि इससे बड़ी शर्मनाक स्थिति क्या होगी कि आज प्रदेश का हर वर्ग अपने हक अधिकार को लेकर सडक़ों पर हैं, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं, उसके बावजूद ये गठबंधन सरकार फर्जी आंकड़ों की फेहरिस्त लेकर सच पर काला पर्दा डालने के प्रयास में है। अभय चौटाला अपनी पदयात्रा के तहत जब गांव भाटोल जाटान, बडाला, भकलाना और उगालन पहुंचे तो यहां भी एक ऐसी ही तस्वीर दिखाई दी कि लोग सुविधाओं के लिए परेशान थे। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में भी विकास के दावे झूठे साबित हुए। उन्होंने कहा कि आज समूचे प्रदेश में आलम ये है कि लोग इस गठबंधन सरकार से बदला लेने के मूड में है। हरियाणा में बदलाव का दौर शुरू हो गया है और इसमें कोई दोराय नहीं है कि लोग इनेलो के साथ हैं और निश्चित तौर पर अगली सरकार इनेलो की ही बनेगी। 

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00