प्रशासन ने एजेंसी को किया काम अलॉट
कुरुक्षेत्र में स्थापित की 49 सीएससी, जिले में 165 ठोस कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट किए स्वीकृत
कुरुक्षेत्र के 147 गांव हुए ओडीएफ प्लस
न्यूज़ डेक्स संवाददाता ।
कुरुक्षेत्र । स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि भारत की विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस विषय पर सरकार पूरा फोकस रखकर योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम कर रही है। इस धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव मथाना में सरकार की तरफ से गोबर धन पायलट प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य एक एजेंसी को अलॉट कर दिया गया है और इस एजेंसी को जल्द काम शुरु करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।
उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र सोमवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डीएलटीएफ) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कुरुक्षेत्र जिले में स्वच्छ भारत मिशन को गति देने व स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में जिले की बेहतर रैंकिंग लाने के उद्देश्य से कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अधिकारियों से अभी तक किए गए कार्यों की फीडबैक रिपोर्ट भी ली। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के बाबैन, इस्माइलाबाद, लाडवा, पिहोवा, पिपली, शाहबाद व थानेसर में ग्रे वाटर का प्रबंध करने के लिए 86 एसडब्ल्यूएम स्वीकृत किए गए है, इनमें से 40 प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है तथा 22 प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। इस अलावा शेष प्रोजेक्ट पर जल्द कार्य करने के आदेश दिए गए है। इस जिले में आईएचएचएल के तहत 4045 लक्ष्य निर्धारित किए गए है और इनमें से 3266 कार्यों को पूरा कर लिया गया है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि कुरुक्षेत्र के 7 ब्लॉकों में 419 में से 147 गांवों ओडीएफ प्लस हो चुके है। इनमें से 104 गांव एस्पायरिंग, 2 गांव राइजिंग और 41 गांव मॉडल स्तर पर है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के सभी ब्लॉकों में 49 सीएससी बना दी गई है और सभी ब्लॉकों के गांवों में सेल्फ असेसमेंट का कार्य पूरा किया जा चुका है। इस जिले में 165 ठोस कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट सेंशन किए गए है। इसमें से 63 प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है, 14 प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य चल रहा है और शेष बचे 88 प्रोजेक्ट पर जल्द कार्य शुरू करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जिला के आमजन से आह्वान किया जाना चाहिए कि जिले को साफ-सुथरा बनाकर स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राज्य को स्वच्छता के मामले में देश-प्रदेश को अग्रणी बनाने का जो सपना देखा है, उस सपने को सभी मिलकर पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से राज्य व जिला स्तर पर टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है ताकि हर नागरिक इस अभियान से जुडक़र देश व प्रदेश को साफ व स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग कर सके। इस स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए सभी नागरिकों के सहयोग की जरुरत है। इसलिए स्वच्छता विभाग को असरदार बनाने के लिए टास्क फोर्स कमेटी के सभी सदस्यों को अपना सहयोग व श्रमदान करना चाहिए तथा प्रत्येक माह की 2 तारीख को सभी अधिकारी व सदस्य विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करें और आमजन को स्वच्छता का संदेश दे। इतना ही नहीं पूर्व सैनिक, ख्याति प्राप्त कलाकार, सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी को स्वच्छता ग्राही तथा ब्रांड अंबेसडर बनाकर जिम्मेवारी भी सौंपी जाए। सभी को मिलकर हरियाणा को स्वच्छता के मामले में नंबर 1 बनाकर एक मिसाल प्रस्तुत करनी है। बलबीर सूद, एडवोकेट रामकुमार, कुलदीप, अवनी गुप्ता, सुनील वर्मा, सुरेंद्र माजरी, नवाब सिंह संधू, सुरेंद्र कुमार को भी स्वच्छता अभियान के मिशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कहा है। इस मौके पर डीएमसी अश्विनी मलिक, ईओ नगर परिषद देवेंद्र नरवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।