कैबिनेट मंत्री ने ‘सरबत दा भला’ चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से खोले गए नि:शुल्क कंप्यूटर सैंटर का किया उद्घाटन
ट्रस्ट की ओर से श्री गुरु रविदास ऐतिहासिल धर्मस्थान खुरालगढ़ साहिब को भेंट की एंबुलेंस
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
होशियारपुर । कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि ‘सरबत दा भला’ चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डा. एस.पी. सिंह ओबराय एक ऐसी शख्सियत है, जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। डा. ओबराय की ओर से की जा रही मानवता की सेवा की किसी भी व्यक्ति से तुलना नहीं की जा सकती। वे विद्या मंदिर स्कूल होशियारपुर में ‘सरबत दा भला’ चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित समागम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ‘सरबत दा भला’ चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से विद्या मंदिर स्कूल होशियारपुर में एक कंप्यूटर सैंटर खोला गया व एक एंबुलेंस वैन श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्मस्थान खुरालगढ़ साहिब को भेंट की गई। इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व ट्रस्ट के चेयरमैन डा. एस.पी. सिंह ओबराय की ओर से संयुक्त तौर पर किया गया। इस दौरान मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों में थोड़ा सा दान देकर अहम आ जाता है, परंतु डा. एस.पी. सिंह ओबराय ऐसे व्यक्ति हैं जो कि अपनी आय में से 98 प्रतिशत हिस्सा दान में देते हैं और उनमें कभी भी इस बात का अहम नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ऐसी शख्सियतों को सलाम करती है, जिन्होंने बिना भेदभाव सिर्फ मानव कल्याण के लिए कार्य किया है। उन्होंने बताया कि इस कंप्यूटर सैंटर को महिला कारोबारी व समाज सेवी डॉली चीमा चलाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कंप्यूटर सैंटर में होशियारपुर जिले की लड़कियों को नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी और सैंटर में करीब 40 छात्राओं का दाखिला हो चुका है। इस दौरान विद्या मंदिर स्कूल से स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन अनुराग सूद की ओर से समागम में आए मेहमानों का स्वागत किया गया और इस प्रयास के लिए डा. एस.पी सिंह ओबराय का धन्यवाद भी किया।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि डा. एस.पी सिंह ओबराय के नेतृत्व में ‘सरबत दा भला’ ट्रस्ट जिले में समाज सेवा के कई कार्य कर रहा है, जिसके लिए जिला प्रशासन डा. ओबराय का आभार प्रकट करता हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि जब वे एस.डी.एम के तौर पर मुकेरियां में तैनात थी, तब उन्होंने डा. ओबराय से एक डायलसिस मशीन की मांग की थी जो कि उनकी ओर से एक सप्ताह के अंदर ही लगा दी गई थी, जिस कारण वे तभी से डा. ओबराय से बहुत प्रभावित हैं। कार्यक्रम के बाद डिप्टी कमिश्नर ने डा. एस.पी. सिंह ओबराय के साथ ओल्ड एज होम व अनाथ बच्चों के स्कूल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि ‘सरबत दा भला’ ट्रस्ट की ओर से यहां पहले से ही कई सेवाएं निभाई जा रही हैं। इस दौरान डा. ओबराय ने आगे भी यहां सेवा करने में अपनी रुचि दिखाई।
इस मौके पर ‘सरबत दा भला’ ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष आज्ञा पाल सिंह साहनी, सचिव अवतार सिंह, जगमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, पुरुषोत्तम अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, जे.एस. ढिल्लों, नरिंदर तूर, पार्षद प्रदीप कुमार, विजय अग्रवाल, डी.एच.ओ. डा. लखबीर सिंह, एस.एम.ओ डा. स्वाति के अलावा अन्य शख्सियतें भी मौजूद थी।