न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज जी जीवनमय बाल आश्रम लाड़वा का विजिट किया। उन्होंने वहां पर बच्चों के कमरे, उनको दिए जाने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया और साथ ही बच्चों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान सीजेएम नितिन राज ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए। इसके साथ-साथ सीजेएम नितिन राज ने बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम लाड़वा का विजिट किया। इस दौरान सभी बुजुर्गों से बातचीत की और बुजुर्गों के कमरे, भोजन के साथ-साथ ही बुजुर्गों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी फीडबैक हासिल की। इस दौरान सीजेएम ने बुजुर्गों से उनकी समस्याओं को भी जाना और आश्रम स्टाफ को बुजुर्गों सभी मुलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जीवनमय बाल आश्रम व बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम का स्टाफ मौजूद था।
सीजेएम नितिन राज ने किया जीवनमय बाल आश्रम व बाबा बंसीवाला वृद्धाश्रम का निरीक्षण
90