ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में श्रद्धाभाव व धूमधाम से मनाया जा रहा है प्रकाश उत्सव
गुरबाणी से जुड़ कर बच्चों को भी करे नितनेम के लिए प्रेरित : एचएसजीएमसी प्रधान
अधिक से अधिक गिनती में समागम का हिस्सा बनें संंगत : जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के प्रकाश उत्सव समागम में वीरवार को श्री अखंड पाठ साहिब जी की पहली लड़ी के भोग पाए गए। तत्पश्चात दूसरी लड़ी का शुभारंभ गुरु चरणों में अरदास के साथ किया गया। समागम में पहुंचे हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, महासचिव मोहनजीत सिंह पानीपत, मैंबर गुरबखश सिंह यमुनानगर व बीबी रविंदर कौर अजराना, जसवंत सिंह दुनियामाजरा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाया।
प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने कहा कि हमें गुरु साहिब के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढऩा चाहिए। हमें गुरबाणी से स्वयं भी जुडऩा चाहिए और अपने बच्चों को भी नितनेम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा कमेटी द्वारा ऐतिहासिक दिवस श्रद्धाभाव से मनाए जाएंगे, इसी कड़ी में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज का प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने संगत से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक तदाद में गुरुद्वारा साहिब में पहुंच कर गुरु साहिब का आशीर्वाद लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा कमेटी द्वारा प्रबंध को सुचारु ढंग से चलाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। निकट भविष्य में संस्था अपनी कार्यकुशलता के दम पर अलग पहचान बनाएगी।
इस दौरान भारी तदाद में गुरुद्वारा साहिब पहुंची संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवा कर अरदास की। उधर मॉडर्न पैथ लैब द्वारा समागम में पहुंची संगत के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में सैंकड़ों की तदाद में संगत ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इसके अलावा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जत्थे द्वारा दस्तार सिखलाई शिविर लगाया गया। शिविर में दस्तार कोच सिमरनजीत सिंह ने अपने साथियों सहित मिल कर बच्चों व युवाओं को दस्तार सजाने के गुर सिखाए। कैंप में दस्तार के गुर सीखने के लिए लड़कियां भी भारी गिनती में पहुंची। उधर समागम के दौरान गुरु का लंगर अटूट बतराया गया। इससे पहले देर रात्री कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें संगत ने गुरबाणी श्रवण की। इस मौके पर सीईओ डीपी सिंह, कवलजीत सिंह अजराना, सचिव सरबजीत सिंह, धर्म प्रचार सचिव मुखत्यार सिंह, अतिरिकत सचिव राजपाल सिंह, तजिंद सिंह मक्कड़, नरेंद्र सिंह गिल, सुपरवाईजर बलजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, मैनेजर जज सिंह, गुरुद्वारा निरीक्षक प्रमुख अमरिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, हरमीत सिंह सहित संगत मौजूद रहे।
बॉकस
महाराष्ट्र सरकार सिख नौजवान की हत्या में करे ठोस कार्रवाई : वरिष्ठ उपाध्यक्ष
—————————————
परबणी महाराष्ट्र में सिख नौजवान की हत्या के मामले में जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने महाराष्ट्र की सरकार से निष्पक्षता से जांच करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सिख गरीब जरुर है, लेकिन कमजोर नहीं है। इस मामले में कठिन से कठिन कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने चेताया कि यदि इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई तो, जरुरत पडऩे पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र भेजा जाएगा।