न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग ने ‘एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2023’ के लिए पंजीकरण आरंभ कर दिए हैं, जो कि अटल इनोवेशन मिशन के अटल टिंकरिंग लैब्स कार्यक्रम के तहत एक प्रमुख समर बूटकैंप है। एटीएल टिंकरप्रेन्योर जून-जुलाई में होने वाला 7-सप्ताह का एक वर्चुअल समर बूटकैंप है जो छात्रों को बूटकैंप के अंत तक अपना ऑनलाइन उद्यम निर्मित करने के लिए प्रमुख डिजिटल कौशल और योजनाओं से युक्त करता है। इस बूटकैंप के पिछले संस्करण में 5000 से ज्यादा टीम इनोवेशन देखे गए थे। उनमें से शीर्ष 100 को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से इंटर्नशिप और फंडिंग के अवसर मिले।
ये बूटकैंप सभी स्कूलों (एटीएल और गैर-एटीएल) के छात्रों के लिए खुला है। यहां छात्रों को प्रमाण पत्र, इंटर्नशिप और अन्य आकर्षक अवसर हासिल होंगे। इसमें पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 5 जून 2023 है। प्रत्येक पंजीकृत टीम को नीति आयोग के ‘मेंटर्स ऑफ चेंज’ की तरफ से इस बूटकैंप की पूरी अवधि के दौरान सलाह मुहैया करवाई जाएगी। ये बूटकैंप 8 जून से शुरू होगा और 24 जुलाई तक चलेगा। छात्र 6 अगस्त तक अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं।
प्रत्येक सप्ताह छात्रों के लिए डिजिटल कौशल, उत्पाद विकास और उद्यमिता कौशल से जुड़े समर्पित विशेषज्ञ सत्र होंगे और इससे भी ज्यादा केंद्रित रूख़ के लिए हैंडहोल्डिंग सत्र होंगे। इस साल क्षेत्रीय भाषाओं में विशेष पॉडकास्ट होंगे, हल करने के लिए साप्ताहिक चुनौतियां होंगी और विभिन्न सत्रों के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
इस चुनौती का अनावरण करते हुए एआईएम के मिशन निदेशक डॉ. चिंतन वैष्णव ने कहा, “ये हम सभी के लिए एक रोमांचक क्षण है। हमने पिछले दो संस्करणों में कुछ शानदार इनोवेशन देखे हैं और हमें यकीन है कि इस साल भी हमें कुछ रोमांचक इनोवेशन देखने को मिलेंगे। छात्रों के लिए, एटीएल टिंकरप्रेन्योर एक शानदार मंच है जहां वे आइडिया से लेकर उसके कार्यान्वयन तक की अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकेंगे।
छात्र यहां अपना पंजीकरण करा सकते हैं: https://kid-ex.com/champions/atltnkr2023