अधिकारी, अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए की गई कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ-साथ आगामी माह मे की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट भी करें प्रस्तुत-डा. प्रियंका सोनी
सड़क किनारों पर आयूर्वेदिक औषधालयों के नाम पर टैंट लगा कर और वाहनों के माध्यम से अवैध रूप से दवा बेचने का लिया कड़ा संज्ञान
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने जिला में अवैध अतिक्रमण पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग को संयुक्त अभियान चला कर प्राथमिकता के आधार पर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो।