अहोई अष्टमी के दिन सिरसा से आकर दादा पोता व परिवार के सदस्यों ने बुजुर्गों के बीच मनाया जन्मदिवस
प्रेरणा वृद्धाश्रम में कायम में है बुजुर्गों के साथ जन्मदिवस, विवाह वर्षगांठ और तीज त्यौहार मनाने की परंपरा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 8 नवंबर। लोग अपने और परिवार के बच्चों के जन्मदिवस, विवाह वर्षगांठ तथा तीज त्यौहारों के अवसर पर लाखों रुपया खर्च कर होटलों में अपनी खुशियां मनाते हैं। लेकिन कुरुक्षेत्र की प्रमुख प्रेरणा संस्था एवं प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जयभगवान सिंगला ने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ एक परम्परा कायम की हुई है कि अपने परिवारों से ठुकराए गए बुजुर्गों के साथ ही परिवार का हर कार्यक्रम जन्मदिवस, विवाह वर्षगांठ और तीज त्यौहार इत्यादि वृद्धाश्रम में मनाने हैं। इस परम्परा से समाज के अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं।
इस का उदाहरण रविवार को प्रेरणा वृदाश्रम में देखने को मिला जब सिरसा से राजेंद्र लोहिया अपने परिवार के सदस्यों के साथ अहोई अष्टमी के दिन अपना तथा अपने पोते का जन्मदिन मनाने यहां पहुंचे। पूरे परिवार का संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। यहां तक कि संस्था की ओर से पूरे लोहिया परिवार को सम्मान स्वरूप पगड़ी बांधी गई। प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेणू खुंगर ने संस्था की ओर से राजेंद्र लोहिया तथा उनके परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह व उपहार दिए।
वृद्धाश्रम के संस्थापक जयभगवान सिंगला ने कहाकि कितनी खुशी की बात है कि राजेंद्र लोहिया अपनी धर्मपत्नी, बेटे – बहू और पोते के साथ इतनी दूर सिरसा से बुजुर्गों के साथ अपनी खुशियां बाँटने आये हैं। संस्था की ओर से उनका हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहाकि बुजुर्गों से पूरे परिवार को आज आशीर्वाद मिला है। इस मौके पर बुजुर्गों ने भी जश्न मनाते हुए गीत गए तथा लोहिया परिवार की खुशियों में शामिल हुए।
राजेंद्र लोहिया ने बताया कि उन्हें यहां अपना तथा अपने पोते के जन्मदिवस मनाने पर एक परिवार की भांति खुशियां मिली हैं। उनको वे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं। आज के दिन उनके पूरे परिवार को बुजुर्गों से आशीर्वाद मिला है। इस मौके पर सीमा लोहिया, अनव लोहिया, आशा सिंगला, मधु मल्होत्रा, वीना, सीता रानी, चरणजीत कौर, उर्मिल शर्मा, देवऋषि, सुनील कुमार, हरिकेश पपोसा, मनोज भाटिया, कुलश्रेष्ठ खरबंदा, राज बहादुर इत्यादि भी मौजूद थे।