पहलवान हमारे नेशनल हीरो हैं और सारे देश की भावना इनके साथ है – अनिल विज
मोहब्बत के बाजार में नफरत के सौदागर बने राहुल गांधी – विज
फ्यूज बल्ब कभी रोशनी नहीं कर सकते – विज
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विरोध जता रहे पहलवानों को विपक्षी नेताओं की चुंगल से बाहर निकलने की नसीहत देते हुए कहा कि पहलवान हमारे नेशनल हीरो हैं और सारे देश की भावना इनके साथ है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री विज ने कहा कि “कहीं कोई महापंचायत हो, कहीं कोई अखाड़ा जमे। उनका यह कहना है कि खिलाड़ियों को अति शीघ्र इन विपक्षी लोगों की चुंगल से बाहर आना चाहिए। खिलाड़ी आंदोलन करें उसका उनको अधिकार है, लेकिन खिलाड़ी इनके राजनीतिक हितों की बली न चढ़े”। उन्होंने कहा कि “सरकार खिलाड़ियों की सुन भी रही है, इन्होंने समिति बनाने, एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी, वह करा दी गई है। यह हमारे नेशनल हीरो है लेकिन विपक्षी नेताओं के चुंगल में फंसकर थोड़ा सा मामला खराब हो गया है”। गौरतलब है कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष पर आरोप लगाए थे जिसको लेकर वह विरोध जता रहे हैं।
मोहब्बत के बाजार में नफरत के सौदागर बने राहुल गांधी – मंत्री अनिल विज
मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में बयानबाजी करने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हेट इंडिया कैंपेन चल रहे हैं और वो मोहब्बत के बाजार में नफरत के सौदागर बन गए हैं। विज ने कहा कि राहुल गांधी को अभी यह नहीं पता कि हिंदुस्तान आजाद हो गया है और यहां की समस्याओं का समाधान करने के लिए चुनी गई सरकारें हल करती हैं। आज भी वह (राहुल गांधी) अपना दर्द सुनाने के लिए विदेशों में जाते हैं। आज हम आजाद हैं, हमारी समस्याओं का समाधान विदेशियों ने नहीं करना। राहुल गांधी विदेशों में प्रायोजित कार्यक्रम में जाकर हिंदुस्तान की छवि को खराब कर रहे हैं।
फ्यूज बल्ब कभी रोशनी नहीं कर सकते – अनिल विज
कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष के एकजुट होने पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बहुत सारे फ्यूज बल्ब इकट्ठे करके कभी रोशनी नहीं की जा सकती, यह सभी फ्यूज बल्ब है, इनको लोग देख चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को नई दशा और दिशा दी है लोग उससे सहमत है। न केवल हमारे देश के लोग, बल्कि विश्व के बड़े-बड़े नेता भी नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हैं।
वहीं, राहुल गांधी द्वारा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को पूरी तरह सेक्युलर बताने पर गृह मंत्री अनिल विज ने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि राहुल गांधी तो देश का नया इतिहास लिखना चाहते हैं। जब एक ही नाम से पार्टी है तो उसी नाम के लिए उसने काम किया, आजादी से पहले भी आजादी के बाद भी। अब यह (राहुल गांधी) कुछ अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम नेताओं के प्रभाव के कारण इस प्रकार की बातें कर रहे हैं।
अम्बाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव पर मंत्री विज बोले, “भाजपा कार्यकर्ता हमेशा फील्ड में, हमारी फौजें तैयार”
अम्बाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर चुनाव आयोग कोई फैसला करता है या चुनाव होने है तो भाजपा को कोई विशेष तैयारी नहीं करनी होती क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा फील्ड में रहते हैं और दूसरी पार्टियों की तरह बैरकों में नहीं चले जाते। चुनाव आने पर हमें नए संगठन की रचना नहीं करनी पड़ती जैसा कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस कई सालों में अपना संगठन नहीं बना सकी, हमारा सब बना हुआ है और हम तैयार हैं।
लोगों की समस्याओं को सुना गृह मंत्री अनिल विज ने
अंबाला स्थित अपने आवास पर आज गृह मंत्री अनिल विज ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। अम्बाला शहर से आई महिला ने कुछ लोगों द्वारा उसे धमकियां देने जाने के आरोप लगाए, इस पर मंत्री ने अम्बाला एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, कैथल से आई महिला ने ससुराल पक्ष द्वारा उसे तंग करने की शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री ने एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा, अन्य कई मामले सामने आए जिनपर संबंधित अधिकारियों को मंत्री विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर उनके प्रशंसकों ने गीत और कविता भी सुनाई जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।