बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की उठी आवाज
9 जून तक का दिया अल्टीमेटम, बृजभूषण को गिरफ्तार करो और खिलाड़ियों के मुकदमे वापिस लो
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में आयोजित सर्व जातीय सर्वखाप की महपंचायत में किसन नेता राकेश टिकैत ने सरकार को आड़े हाथों लिया। पोक्सो एक्ट पर सरकार को घेरते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आज तक ऐसा कोई मामला सामने नही आया कि पोक्सो एक्ट लगा हो और साथ ही गिरफ्तारी न हुई हो। लेकिन अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों द्वारा सांसद बृजभूषण शरण पर आरोप लगाए और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन आज तक भी भाजपा सांसद की गिरफ्तारी नही हुई। उन्होने कहा कि जब पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होते ही गिरफ्तारी हो जाती है और भाजपा सांसद को गिरफ्तार नही किया जा रहा तो सरकार को इस कानून को रद्दे कर देना चाहिए। वैसे भी यह सरकार कानून बदलने की माहिर सरकार है।
महिला पहलवानों की न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के उद्देश्य से जाट धर्मशाला में आयोजित सर्व जातीय सर्वखाप की महपंचायत में खापों ने 9 जून तक का केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के पास 9 जून तक का समय है। सरकार बातचीत करना चाहती है तो वह बातचीत का रास्ता तैयार कर ले। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नही है। यदि 9 जून तक गिरफ्तारी नही हुई तो खिलाडिय़ों को वही धरने पर छोडक़र आएंगे। किसान आंदोलन की तर्ज पर जिस तरह पूरे देश भर में पंचायते हुई थी उसी तरह पूरे देश भर में पंचायतें आयोजित की जाएगी। सरकार बातचीत का रास्ता निकाले या बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी कर ले।
राकेश टिकैत ने बताया कि गत दिवस मुजफ्फरनगर में आयोजित पंचायत में भी यही फैसला लिया गया था जोकि रिजर्व रखा लिया गया था। अब हरियाणा की खापों ने भी इसी फैसले पर सहमति जताई है। राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने महिला पहलवानों से भी बातचीत की है वो बहुत हताश है।
टिकैत ने कहा कि यदि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नही होती और महिला पहलवानों के साथ कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेवारी केंद्र सरकार की होगी। महिला पहलवानों के परिवार वाले भी डरे हुए है, उनके पास भी धमकियां आ रही है। कोर्ट के आदेश पर महिला पहलवानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। राकेश टिकैत ने कहा कि 11 जून को शामली में खापों की पंचायत है। उसके बाद 15 से 18 जून तक हरिद्वार में पंचायत है। इस मामले को लेकर पूरे देश भर में पंचायतें चलती रहेगी। नेताओं से मामले में जवाब करते रहेंगे। आंदोलन शांतिपूर्वक चलेगा।
कई खापों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
जाट धर्मशाला में महापंचायत के लिए नैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, गार्डन खाप के प्रधान सूरजभान, सहारन खाप के प्रधान साधु राम, चहल खाप के प्रधान बलवीर सिंह, उजाना खाप के प्रधान रोहताश, अहलावत खाप से जय सिंह, बालू खाप से जीत सिंह, खटकड़ खाप से प्रधान हरिकेश खटकड़, दलाल खाप से प्रधान कैप्टन मान सिंह, कंडैला खाप के प्रधान ओमप्रकाश, नैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, हुड्डा खाप से रणधीर हुड्डा, दहिया खाप से सुरेंद्र सिंह दहिया, मलिक खाप से कुलदीप मलिक, देशवाल खाप से संजय देशवाल, घनघस खाप से जगदीश घनघस, ढांडा खाप से देवव्रत, कुंडू खाप से जयवीर कूंडू के अलावा भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान, सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की राष्ट:ीय अध्यक्ष डा. संतोष दहिया सहित उत्तर भारत की खापों के कईं प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हरियाणा के लोग पांचवा दिन तो लेते ही नही
टिकैत ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने पहली बार 28 तारीख को आंदोलन करना सीखा है। 13 महीने तक हरियाणा के लोगों ने अपने आप को संभाल के रखा वरना हरियाणा के लोग चार से पांचवा दिन होते नही देते और चौथे दिन तहस नहस कर देते हैं।