भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ने कहा भारत के बेटे स्वर्ण अक्षरों में चमका रहे हैं देश का नाम
शेखुपुरा गांव में आयोजित चैंपियनशिप में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भाकियू नेता
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए शेखुपुरा सुहाना गांव में शिव बाक्सिंग कलब के तत्वाधान में एक दिवसीय बाक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कलब के अध्यक्ष एशियन गेम में विजेता गोल्ड मैडलिस्ट सुमित सांगवान की अगुवाई में आयोजित इस चैंपियनशिप में प्रदेशभर से आए खिलाडिय़ों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रर्दशन करके खेल प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। चैंपियनशिप में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने बतौर मु2यातिथि शिरकत की और खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। चैंपियनशिप आयोजकों ने स्मृति चिन्ह भेटकर भाकियू प्रदेशाध्यक्ष को सम्मानित किया और सामाजिक कार्यों में उनके अहम योगदान की सराहना करते हुए उन्हें ईमानदार, कर्मठ व पंचायती नेता बताया।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में वो मादा है जिससे वे देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख सकते हैं। आपसी भाईचारे की भावना को सर्वोपरि रखते हुए प्रत्येक युवा को देश के नवनिर्माण में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का स्वर्ण अक्षरों में लिखने वाले युवाओं पर प्रत्येक भारतीय को गर्व करना चाहिए। युवा वर्ग को भी नशा इत्यादि से दूर रहकर एक स्वच्छ समाज की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी तभी देश का सर्वागीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि सरकार को भी खिलाडिय़ों की भावना को समझते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए विशेष योजनाएं बनाकर उनका जीवन स्तर सुधारने की पहल करनी होगी जिससे खिलाडिय़ों को आने वाले समय में परेशानियों से जूझना न पड़े। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा के उत्तरी प्रभारी मेहताब कादियान, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घु6मन, प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान, प्रदेश संगठन सचिव शामसिंह मान, वेद सांगवान सहित सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने भी खिलाडि़ों को प्रोत्साहित किया।
यूं दिखाया दमखम
शेखुपुरा गांव में शिव बाक्सिंग कलब की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में हुए मुकाबलों को देखकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खिलाडिय़ों ने भी पूरे दमखम के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया। चैंपियनशिप में सुहाना शेखुपुरा के बा1सर शिवम ने ४४.४६ किलोग्राम वेट प्रतियोगिता में गोल्ड़ मेड़ल, करण स्ेडियम के सुशील को सिल्वर मेड़ल एवं इसके साथ ही ढाकवाला गुजरान के लक्ष्य को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। ४८.५० किलोग्राम वेट प्रतियोगिता में इन्द्र शेखुपुरा को गोल्ड व एसआर अकैडमी के अनिकेत को सिल्वर मेडल मिला। ६०.६३ किलोग्राम वेट प्रतियोगिता में हर्षित देशवाल को गोल्ड, करण स्टेडियम के बा1सर रेहान को सिल्वर पदक हासिल हुआ। ४४.४६ किलोग्राम वेट प्रतियोगिता में सरस्वती विहार फूसगढ़ के बा1सर को गोल्ड़ मेड़ल व करण स्टेडियम के बाक्सर प्रवीना को सिल्वर मेडल मिला। ४६.४८ किलोग्राम वेट प्रतियोगिता में दक्ष एकेडमी के समक्ष को गोल्ड मेडल मिला व शुभरीमाजरा के प्रिंस को सिल्वर पदक प्राप्त हुआ। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर करण स्टेडियम टीम कोच सुरेन्द्र सिंह, कोच करनाल बा1सिंग एसोसिएशन सचिव रवि कुमार, शिव बा1सिंग टीम कोच अजय लाकरा, सत्यवान कोच, रैफरी मैक, सुमित, रवि, मंदीप आदि मौजूद रहे।