विजय दहिया पर अब लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा कौशल विकास मिशन में हुए रिश्वत प्रकरण के उजागर होने के बाद आरोपी बने आईएएस विजय दहिया की अग्रिम जमानत याचिका को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने खारिज कर कर दिया है।अब इसके बाद हरियाणा के आईएएस अधिकारी विजय दहिया पर उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पंचकूला में हरियाणा कौशल विभाग आयुक्त रहे विजय दहिया पर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक महिला की गिरफ्तारी के बाद 20 अप्रैल 2023 को मामला दर्ज किया था।
आरोप है कि दहिया की जान-पहचान की इस महिला ने रिश्वत के एवज में कुछ बिल को मंजूरी दिलाने में कथित रूप से बिचौलियों का काम किया था। एसीबी ने इस महिला के अलावा दहिया तथा एक और अधिकारी के विरूद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम एवं अन्य संबंधित कानूनों के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। सरकारी वकील दीपक सभरवाल ने बताया कि न्यायमूर्ति जी एस गिल ने दहिया की अर्जी खारिज कर दी। हालांकि इससे पहले पंचकूला की अदालत से भी तीन मई 2023 को विजय दहिया की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है । इस मामले के उजागर होने के बाद हरियाणा में कई कौशल विकास मिशन के सेंटरों पर छापेमारी की जा चुकी है। इस छापेमारी के दौरान कई तरह की अनियमितताएं मिलीं थी। हरियाणा सरकार इस मामले के सामने आने के बाद काफी गंभीर दिख रही है।