न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह, बावल में उड़ीसा रेल हादसें में जान गवाने वाले यात्रियों की आत्म शांति हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं व बावल आमजन के साथ 2 क्षण का शोकमयी मौन धारण किया। विदित हो कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून को शाम 7 बजे भीषण रेल हादसा हुआ था। इस भीषण रेल दुर्घटना में हुई प्राणहानी का आंकड़ा 280 पार जा चुका है और घायलों की संख्या भी 900 से अधिक बताई जा रही है। इसी रेल दुर्घटना के संज्ञान में शनिवार को बावल में हुई मौनधारी शोकसभा के उपरांत सहकारिता मंत्री ने परम पिता परमात्मा से दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और हादसें में घायल हुए यात्रियों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना की।
शोकसभा में उपस्थित सभासदों को संबोधित करते हुए डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है।उन्होंने कहा इस हृदय विदारक घटना से समस्त देश हताहत है। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की विनती की। सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सबको साथ मिलकर दुर्घटना में मरने वालो की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिये। वही रेल मंत्रालय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान कर दिया गया है।
इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों को 2 लाख रुपयों की अतिरिक्त सहायता राशि देने की घोषणा की। इस मौक़े पर मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, बावल नगरपालिका उपप्रधान अर्जुन चौकन, पंचायत समिति चैयरमैन छत्रपाल, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह सामरिया, युवाध्यक्ष महेश नैचाना, मास्टर पुष्प कुमार व पूर्व चेयरमैन अमरसिंह महलावत मौजूद रहे।