न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट रेलवे कॉरिडोर के तहत यमुनानगर जिले में तीन स्टेशन बनाए जा रहे है। इन स्टेशनों से उद्योगपतियों को कैसे लाभ मिले, इसके लिए यमुनानगर उपायुक्त द्वारा एक कमेटी बनाई जाएगी। मुख्य सचिव को रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि रेलवे कॉरिडोर का कार्य अंतिम चरणों में है, यह कमेटी इस क्षेत्र के उद्योगपतियों से जानकारी लेकर स्टेशनों पर सुविधा मुहैया करवाएगी। इन रेलवे कॉरिडोर के बनने से इस क्षेत्र के व्यापारियों के साथ-साथ पौंटा साहिब तक के उद्योगपतियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यमुनानगर से 700 कंटेनर का आयात होता है और 600 कंटेनर का निर्यात होता है। मुख्य सचिव संजीव कौशल शनिवार को यमुनानगर जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों के साथ एक्सप्रेस हाई-वे, रेलवे कॉरिडोर व मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य होना है वह विजन के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे कॉरिडोर में तीन स्टेशन बनाए जाएंगे जिनमें न्यू कलानौर, दराजपुर, न्यू जगाधरी रेलवे स्टेशन शामिल है। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि रेलवे कॉरिडोर का कार्य अंतिम चरणों में है। न्यू कलानौर जंक्शन, न्यू जगाधरी रेलवे जंक्शन हाई-वे से जुड़े है इससे व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों ने मुख्य सचिव के सामने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि सरस्वती शुगर मिल के पास ड्रैन ऑवर फ्लो हो जाती है जिससे पानी रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो जाता है, इस समस्या के कारण रेलवे स्टेशन बनाने में दिक्कत आ रही है। मुख्य सचिव ने तुरंत नगर निगम व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस कार्य का स्थाई समाधान करे, जुगाड़ से काम नहीं चलेगा।
मुख्य सचिव ने उपायुक्त से कहा कि जिले में जो तीन स्टेशन बनाए गए है इनका प्रयोग कैसे हो , इसके लिए व्यापारियों, चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से मिलकर प्लान बनाए जाए और सेमिनार आयोजित करके इस सुविधा के बारे में जानकारी दे ताकि सभी को इस सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कलानौर रेलवे स्टेशन पर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य होगा। यह रेलवे स्टेशन हाई-वे के काफी नजदीक है इससे इस क्षेत्र की जनता को लाभ होगा। मुख्य सचिव ने कहा कि यमुनानगर-जगाधरी शहर को जोडऩे के लिए छोटी सडक़ नहीं बल्कि हाई-वे से फॉरलेन सडक़ होनी चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव ने जिलें में बन रही सडक़ो के बारे में जानकारी ली और कहा कि सभी सडक़ो को निर्धारित समय पर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि थर्मल पॉवर प्लांट को जोडऩे के लिए सडक़ को चौड़ा व मजबूत बनाया जाए।
उन्होंने जिले के पांजूपुर में करीब एक हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के बारे में भी जानकारी मांगी। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की सभी कार्यवाही पूरी कर ली गई है और इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। संजीव कौशल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवर गांव खुंडेवाला व सुढैल में जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को कहा कि इन सभी सरोवरों को सौंदर्यीकरण किया जाए तथा इनके आस-पास छायादार व फलदार पेड़-पौधे लगाए जाए। मुख्य सचिव ने शनिवार को अपने दौरे के दौरान गांव सुढैल में 69 लाख रुपए व खुंडेवाला में 46 लाख रुपए की लागत से बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। उनका मकसद है कि गांव में साफ-सफाई हो और शहर जैसा वातावरण हो। गांव में पानी की निकासी की दिक्कत न हो इसके लिए प्रधानमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न गांव में अमृत सरोवर का सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई है इसके तहत यमुनानगर में भी 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने 2 अमृत सरोवरो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निर्धारित समय पर इनको पूरा करे। उन्होंने कहा कि सरोवरों का कार्य पूरा होने पर गांव के लोग यहां पर सुबह-शाम भ्रमण कर सकेगे और शहर जैसा माहौल बनेगा। मुख्य सचिव ने आज वहां जे.एन. कपूर डीएवी डेंटल कॉलेज में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की और ओरल कैंसर डिस्टीनेशन एंड प्रिवेंशन सैंटर का उद्घाटन किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रोटरी क्लब ने यह नेक कार्य किया है। इस कार्य से लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह जांच मशीन लगभग 100 किलोमीटर के क्षेत्र के लोगों की जांच करेगी और उनका उपचार डेंटल कॉलेज द्वारा किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। रोटरी क्लब द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि इस सैंटर में आधुनिक मशीन द्वारा ओरल कैंसर की जांच होगी। यह मशीन रोटरी क्लब द्वारा जे.एन. कपूर डेंटल कॉलेज को अनुदान की गई है। यह मशीन 1 करोड़ 5 लाख रूपए की राशि से रोटरी क्लब द्वारा खरीदी गई है। डेंटल कॉलेज में इस मशीन द्वारा ओरल कैंसर के मरीजों की जांच की जाएगी। यह मशीन गांव-गांव जाकर ओरल कैंसर के मरीजों की जांच करेगी। जे.एन. कपूर डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आई.के. पंडित ने कहा कि ओरल कैंसर डिस्टीनेशन एंड प्रिवेंशन सैंटर के माध्यम से सभी लोगों का कैंसर की जांच कर ईलाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ओरल कैंसर मशीन पोरटेबल है व कॉलेज की वैन के माध्यम से गांव में जाकर लोगों के ओरल कैंसर की जांच करेगी। रोटरी क्लब यमुनानगर के अध्यक्ष अरूण ओबरॉय ने बताया कि ओरल कैंसर डिसटीनेशन एंड प्रिवेंशन सैंटर में आम लोगों के ओरल कैंसर की जांच के लिए 1500 रुपए फीस निर्धारित की गई है। अगर कोई आम आदमी प्राईवेट अस्पताल में ओरल कैंसर की जांच करवाता है तो वहां पर कम से कम 10 हजार रूपए से ज्यादा फीस देनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पीला राशन कार्ड धारक के अलावा गरीब लोगों की नि:शुल्क ओरल कैंसर की जांच की जाएगी इसका खर्च रोटरी क्लब वहन करेगी।